मुंबई। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नीना गुप्ता अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को लेकर चर्चा में हैं। मशहूर नीना अक्सर बोल्ड और टैबू समझे वाले विषयों पर फिल्मों में बेधड़क काम करती हैं। लेकिन, असल जिंदगी में भी वह उतनी ही बोल्ड और ब्यूटिफुल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म इंडिस्ट्री में कभी किसी पुरुष के कारण उन्हें किसी बुरे अनुभव से नहीं गुजरना पड़ा है। मगर, सिंगल मॉम समझकर बहुत से मर्दों ने उनके करीब आने की कोशिशजरूर की। अस्सी के दशक से फिल्मी दुनिया पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाली नीना गुप्ता ने बताया कि इंडस्ट्री में पुरुषों ने कभी उनके साथ बुरा बर्ताव नहीं किया। इंडस्ट्री में मेरा कोई बुरा अनुभव ने रहा।
नीना से जब पूछा गया कि क्या सिंगल वुमन या सिंगल मॉम होने के नाते, क्या पुरुषों ने कभी उनके करीब आने की कोशिश की? इस पर नीना कहती हैं, ‘हां, ये हुआ है। लेकिन मुझे फौरन उनके इरादों का पता चल जाता था। कोई भी व्यक्ति आपको अप्रोच करता है तो वह तब तक आपके साथ कुछ नहीं कर सकता, जब तक कि आप भी इसके लिए तैयार नहीं होते हैं।’
बता दें कि नीना गुप्ता जल्द ही अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च करने वाली हैं। नीना की पर्सनल लाइफ ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं। फिर चाहे क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता रहा हो या विवियन संग प्यार में पैदा हुई उनकी बेटी मसाबा गुप्ता की एक सिंगल मॉम के रूप में परवरिश। नीना ने कभी अपनी जिंदगी को छुपाकर नहीं रखा।

Previous articleपठान’ में हेलीकॉप्टर से धांसू स्टंट दिखाएंगे सलमान खान, फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार
Next articleकोरोना की दूसरी लहर से होने वाली मौतों के लिए केंद्र सरकार जिम्‍मेदार : ओवैसी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here