मदरलैंड संवाददाता, उदाकिशुनगंज प्रखण्ड
उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के सिंगारपुर स्थित नयानगर पंचायत भवन में मुखिया की मौजूदगी में सभी वार्ड सदस्य व जन वितरण प्रणाली विक्रेता (पीडीएस डीलर) सहित जीविका दीदी की आपातकालीन बैठक आयोजित की गई। कोरोना महामारी के मद्देनजर बैठक के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया। चर्चा के दौरान मुखिया ने कहा उपभोक्ताओं को मिलने वाला राशन (चावल +गेहूं) प्रति माह तेरह रूपये प्रति युनिट की दर से मिलता रहेगा। वहीं सरकार द्वारा घोषित मुफ्त में मिलने वाला अनाज के रूप में पांच किलोग्राम प्रति युनिट की दर से सभी उपभोक्ताओं के बीच चावल वितरित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वजन और उसके मूल्यों में कोताही किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती है। राशन कार्ड के आधार पर प्रत्येक जन वितरण प्रणाली की दुकान पर मौजूद वार्ड सदस्य की देखरेख में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। मुखिया ने उपभोक्ताओं को जानकारी देते हुए कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ पूर्व से निर्गत राशन कार्ड उपभोक्ताओं को नियमित खाद्यान्न मिलता रहेगा। इसके अलावे नये राशनकार्ड उपभोक्ताओं को पीओएस मशीन में बचे स्टॉक को ध्यान में रखते हुए उसे भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा सकेगा। मौके पर सभी वार्ड सदस्य, जीविका सीएम, सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेता समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।