मदरलैंड संवाददाता,

नक्सल अभियान में लगी पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह से कुख्यात नक्सली नवी उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर को दबोच लिया है. रविवार को पीरटांड़ थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर डुमरी एसडीपीओ नीरज सिंह ने बताया कि शनिवार को छापेमारी के दौरान डुमरी थाना क्षेत्र के मंझलाडीह मोड़ के पास पुलिस बल को देख कर एक व्यक्ति भागने लगा जिस पर पुलिस को संदेह हुआ  और फिर खदेड़ कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया.
पूछताछ में उसकी पहचान भाकपा माओवादी के सदस्य नवी मियां उर्फ शमशेर मियां उर्फ मास्टर, पिता नाजो मियां साकिन बरगंडा थाना डुमरी के रूप में सामने आई है. स्वीकारोक्ति बयान में उसने विभिन्न मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. वहीं पूछताछ में उसके द्वारा अन्य कई जानकारियां दी गई है जिसपर जांच की जा रही है.
इन थानों में है मामला दर्ज
बताया गया कि इसके उपर गिरिडीह जेल ब्रेक कांड, बगोदर के पूर्व विधायक कॉमरेड महेंद्र सिंह की हत्या समेत अन्य कई मामलों में शामिल होने का आरोप है.  गिरफ्तार नवी मियां के खिलाफ गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना में 04,  डुमरी थाना में 04, निमियाघाट थाना में 01, बगोदर थाना में 01, सरिया थाना में 02, बिरनी में 1 और मुफ्फसिल थाने में 2 मामला दर्ज है.
बता दें कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस को इन इलाकों में नक्सलियों के गतिविधियों की सूचना मिली है. जिसके बाद पुलिस ने अभियान को तेज कर दिया है. छापेमारी में सीआरपीएफ 154 बटालियन के डिप्टी कमान्डेंट अजय कुमार रजनी, असिस्टेंट कमांडेंट राज्यवर्धन सिंह, डुमरी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार सिंह, पीरटांड़ थाना प्रभारी अशोक प्रसाद, मधुबन थाना प्रभारी राउतू होनहारा, अवर निरीक्षक जैना बालमुचू एवं सशस्त्र बल के सेट 16 और 17 के जवान शामिल थे.

Click & Subscribe

Previous articleजयनगर अनुमंडल प्रशासन ने  बॉर्डर से आए सभी रास्ते को अनुमंडल प्रशासन ने बैरी कैट से रास्ते को किए सील ।
Next articleमहाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में दो साधुओं समेत तीन की हत्या में 110 गिरफ्तार…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here