मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।
गोपालगंज। कोरोना वायरस को लेकर संपूर्ण लॉक डाउन किए जाने के 31वां दिन शनिवार को प्रखंड के सभी मुख्य बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। सड़कें सुनी पड़ी हुई है लोग अपने आप को घरों में घरों में को घरों में सुरक्षित मान रहे है। सड़कों पर केवल प्रशासन की गाड़ियां दौड़ती नजर आ रही है। सड़कों पर बाइकों से बेवजह फर्राटा मार रहे लोगों पर पुलिस अब केवल लाठिया चटका रही रही है. पुलिस की इस शक्ति के कारण बेवजह घूमने वाले लोग अब घरों में ही अपने आप को सुरक्षित मान रहे हैं. कोरोना वायरस की महामारी में लोग घर में टेलीविजन व रेडियो के अलावे मोबाइल पर देश दुनिया की खबरें मोबाइल पर देख रहे है। साथ नहीं साथ लोग सीरियल, फिल्म, भक्ति गाने का भी आनंद लेते नजर आ रहे है। उधर कोरोना जैसा खतरनाक वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाते हुए लोगों के बीच मास्क, सैनिटाइजर व साबुन का भी वितरण किया। वही प्रशासन के निर्देश पर बाजारों में निर्धारित समय के अनुसार किराना दुकानदार सर जी दुकानदार व फल विक्रेता के अलावे दुकानदार व फल विक्रेता के अलावे फल विक्रेता के अलावे दवा दुकानदार अपनी दुकान चला रहे है. जहां उपभोक्ता एक 1 मीटर की दूरी बनाकर बारी-बारी से अपनी से अपनी मीटर की दूरी बनाकर बारी-बारी से अपनी से अपनी रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदते नजर आ रहे है। कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद पुलिस बल के जवानों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे है।