मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज।

गोपालगंज। लाँक डाउन को सख्त से पालन करने को लेकर प्रशासन ने नए सिर से कमर कस लिया है कुचायकोट प्रखंड के सब्जी मंडियों में लोगों की भीड़ लगने को देखते हुए प्रशासन ने प्रखंड मुख्यालय सहित सभी बाजारों मैं लगने वाली सब्जी मंडी को बंद कर दिया है अब दुकानदार ठेला पर घूम घूम कर सब्जियां बेच रहे हैं कुचायकोट प्रखंड के कुचायकोट बाजार सासामुसा बाजार नेचुआ जलालपुर बाजार राजापुर बाजार सेमरा बाजार तारा नाराहवा  करवाताही बाजार सिपाया ढाला  आदि बाजारों में सब्जी मंडी लगाई जाती है की इन सब्जी मंडियों में  प्रतिदिन सुबह तथा शाम सब्जी खरीदने के  लिए   लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है यहां शारीरिक दूरी का पालम नहीं किया जा रहा है जिसे देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर कुचायकोट थाना अध्यक्ष अब्दुल मजीद गोपालपुर थाना अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह विशंभर पुर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने अपने अपने थाने क्षेत्र में बाजारों में लगने वाली सब्जी  मडियो को   बंद करा दिया गया है सब्जी विक्रेताओं को ठेला या साइकिल आदि पर घूम घूम कर सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया है सब्जी मंडी बंद करने से अब बाजारों में भीड़ नहीं दिखाई दे रही है अब गिने-चुने लोग ही किराना दुकान पर खाने-पीने का सामान खरीदारी करने के लिए पहुंच रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleबीडीओ ने पीडीएस दुकानों का किया औचक निरीक्षण।
Next articleपशु टिका कर्मियों का भुकतान नहीं होने से बढ़ी परेशानी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here