मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)

सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड के नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव बाजार में आज सुबह लगभग आठ बजे लॉक डाउन तीसरा का नियम सही से पता नहीं होने के कारण कुछ दुकानदारों ने दुकान खोल कर साफ सफाई का कार्य कर रहा था और तरह तरह के अफवाह के कारण ही दुकान खोला था लेकिन नयागांव गॉव थाना प्रभारी अरविन्द कुमार अपने गश्ती दल के साथ बाजार में आए और दो दुकानदार को अपने पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ी में बैठकर थाना में ले गए साथ ही एक स्थानीय लड़का का मोटरसाइकिल ले गए। इतना सब होने के बाद कुछ दहसत कुछ गुस्साए ग्रामीणों ने कहा कि नयागांव थानेदार का यह रवैया अच्छा नहीं है जब आज से तीसरा लॉक डाउन का शुरुआत है तो कम से कम प्रचार प्रसार करवाया जाता उसके बाद कड़े कदम उठाए जाते लेकिन दो तीन घंटे में सभी को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करना है बोल कर छोड़ दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोग हमेशा प्रशासन को सहायता प्रदान किया है आज भी करेंगे लेकिन प्रशासन भी ऐसा सौतेला व्यवहार नही करे। ग्रामीणों और दुकानदारो का कहना है कि हम लोग लॉक डाउन का शत प्रतिशत पालन किए हैं और करेंगे लेकिन कुछ उच्चके किस्म के लड़के मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति कभी तीन व्यक्ति सवार होकर घुमता है प्रशासन को उस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। बाकी हमलोगों को सही जानकारी नहीं होने के कारण दुकान पर पहुँचे थे। साथ ही सभी ने कोरोना जैसा विश्वव्यापी महामारी से लड़ने का सफलतापूर्वक सरकार के नियमों को पालन करते हुए अब तक लड़ा है आगे भी सरकार के निर्देश के अनुसार रहेंगे।

Click & Subscribe

Previous articleकोरोना वारियर्स को सैन्य अधिकारियों ने किया सम्मानित
Next articleगया नगर निगम सभागार में सोमवार को विकास से जुड़ी समीक्षा बैठक आयोजित की गई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here