राजधानी में हत्या की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात ख्याला थाना इलाके में हुई थी। जिसमें एक युवक की गला काट कर हत्या कर दी गई थी। ब्लाइंड मर्डर के इस मामले में जब पुलिस टीम ने छानबीन शुरू की तो, एक-एक करके कई मामले सामने आते गए और एक बार पुलिस भी सकते में आ गई कि आखिर हत्या की वजह क्या हो सकती है लेकिन जब हत्या के इस मामले का खुलासा ख्याला थाने की पुलिस ने किया तो, खुद भी चौक गए की हत्या कि असली वजह क्या से क्या निकल गया? डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि 33 साल के मोहम्मद शाद की हत्या के मामले में उसके दो सगे चचेरे भाई शहीद और जाबिर को गिरफ्तार किया गया।

क्या है पूरा मामला?
पूछताछ में पता चला कि मोहम्मद शाद और उसके भाई मोहम्मद साजिद का हस्तसाल में कुर्सी बनाने का काम था। उनके चाचा के लड़के मोहम्मद सईद और मोहम्मद जाबिर का कुर्सी बनाने का बिजनेस लखनऊ में था। बाद में मोहम्मद शाद को आइडिया आया कि वह भी अपना बिजनेस दिल्ली के साथ-साथ लखनऊ में भी शुरू करे और फिर इन्होंने वहां बिजनेस शुरू कर दिया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी भाइयों ने बताया कि जब उनके चचेरे भाइयों ने लखनऊ में बिजनेस शुरू किया तो, उनके ग्राहकों को एक-एक करके इन्होंने अपने पास मोड़ लिया, जिससे उनका बिजनेस बाद में घाटे में चला गया और लाखों का कर्ज हो गया। इस मामले में उन्होंने दिल्ली आकर अपने चचेरे भाइयों से रिक्वेस्ट भी किया कि इस तरीके से उसे परेशान ना करें, लेकिन इन्होंने माना नहीं। इन लोगों ने अपने चचेरे भाई का हत्या करने का प्लान बना लिया और दिल्ली आकर मोहम्मद शाद की हत्या कर दी है। एसीपी तिलक नगर राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ कुमार कुंदन, सब इंस्पेक्टर पंकज ठाकुर की टीम ने हत्या की उस सनसनी खेज मामले में गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को तिहाड़ जेल भेज दिया है। हत्या की यह वारदात 6 फरवरी को हुई थी।

Previous articleग्रीन कॉरिडोर बनाकर दिल पहुंचाया अस्पताल, 21 मिनट में तय हुआ 18 किलोमीटर का सफर
Next articleविदेशी महिला से रेप के आरोपी योगा इंस्ट्रक्टर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here