श्रीनगर। जम्मू- कश्मीर के दक्षिण इलाके के कुलगाम जिले के रेडवानी में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर देर रात चलाए गए इस तलाशी अभियान में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख गोलीबारी शुरू कर दी। फिलहाल जवान अपनी पोजीशन पर डटे हुए हैं और दोनों ओर से गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुलगाम के जोडार इलाके में गत गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों को मार गिराया था। श्रीनगर हाईवे के समीप एक इलाके में छिपे ये आतंकी बड़े हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस सूत्रों का कहना है कि कुलगाम में दो से तीन आतंकियों के देखे जाने की सूचना के आधार पर एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने यह तलाशी अभियान देर रात को शुरू किया था। इस दौरान रात के ही समय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच संक्षिप्त मुठभेड़ भी हुई परंतु इससे पहले की सुरक्षाबल आतंकियों की घेराबंदी करता वह अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से बच निकले।
वहीं सुरक्षाबलों ने भी आतंकियों की तलाश में अपना अभियान जारी रखा। जिला कुलगाम के ही रेडवानी इलाके में एक बार फिर आतंकवादियों को घेर लिया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। अभी भी दोनों ओर से रूक-रूककर गोलीबारी जारी है।आपको बता दें कि पिछले तीन दिनों के भीतर यह लगातार तीसरी मुठभेड़ है और इस दौरान सुरक्षाबलों ने कश्मीर घाटी में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर मेहराजुद्दीन हलवाई सहित पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।

Previous articleमोदी मंत्रिमंडल में वरुण गांधी की इंट्री नहीं होने पर मेनका बोलीं- कितनों को जगह देंगे पीएम
Next article‘चुरा के दिल मेरा’ पर शिल्पा शेट्टी ने किया धमाकेदार नृत्य, पुरानी यादें हुई ताजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here