मदरलैंड संवाददाता, अररिया

अररिया – अररिया थाना क्षेत्र के  आमवि पटेगना तथा एलएस हाईस्कूल पलासी क्वारंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था के विरुद्ध प्रवासी मजदूरों का गुरुवार को गुस्सा फूट पड़ा।

इस दौरान दो अलग—अलग क्वारंटाइन सेन्टरों में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने सड़क जाम कर प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। ई दौरान नारेबाजी कर नाराजगी भी जताई। अररिया प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय पटेगना तथा प्लस टू एलएस उच्च विद्यालय पलासी के सैकड़ों मजदूरों ने अररिया कुर्साकांटा मुख्य मार्ग के पटेगना तथा पलासी चौक के समीप सड़क जाम कर लगभग एक घंटे तक यातायात अवरुद्ध कर दिया।

सूचना पर पहुंचे ताराबाड़ी पुलिस, जिप सदस्य व अन्य बुद्धिजीवियों के समझाने-बुझाने पर आक्रोशित मजदूर शांत हुए। इस बीच मुख्य मार्ग पर छोटी बड़ी वाहनों की कतार लग गई। इस दौरान लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंस का भी जमकर धज्जियां उड़ी। बताया गया कि आदर्श मवि पटेगना में 65 तथा एलएस हाईस्कूल पलासी में लगभग डेढ़ सौ प्रवासी मजदूर क्वारंटाइन में रह रहे हैं। मजदूरों का आरोप है कि अधिक संख्या में मजदूर होने के बावजूद भी केवल एक-एक शौचालय हंै। इस पर शौचालय की हालात काफी बदतर है। इसके अलावे सही समय पर भोजन पानी नहीं मिलता है। लगभग दस दिन बीत जाने के बाद भी मेडिकल चेकअप नही कराया गया है। आक्रोशित प्रवासी मजदूरों ने पटेगना के समीप सड़क पर लकड़ी रखकर तथा पलासी के समीप बेंच व बांस आदि रखकर सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। मौके पर पहुंचे ताराबाड़ी थाना के प्रभारी थानेदार विनोद कुमार, प्रशिक्षु दारोगा प्रभाकर कुमार, जिप सदस्य आकाश राज आदि ने जामस्थल पर पहुंचकर आक्रोशित मजदूरों को समझाते बुझाते क्वारंटाइन सेंटर पर समुचित व्यवस्था करवाने के आश्वासन पर प्रवासी मजदूर शांत हुए तथा लगभग एक घंटे बाद जाम टूटा व यातायात सुचारू हो सका।

Click & Subscribe

Previous articleप्रतिबंधित गुटखा के साथ एक पिकअप चालक सहित तीन कारोबारी गिरफ्तार, भेजा गया जेल
Next articleनीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासियों का लिया जायजा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here