मुंबई । अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने कुशल सह-कलाकार के साथ काम करने का अनुभव साझा ‎किया है। उनका कहना है ‎कि कुशल सह-कलाकारों के साथ काम करने से कार्य क्षमता बढ़ती है। इस साल सान्या ने फिल्म ‘शकुंतला देवी’ में विद्या बालन के साथ मां-बेटी के रिश्ते पर आधारित एक विशेष ऑन-स्क्रीन बॉन्ड प्रदर्शित किया था। इस बारे में सान्या ने कहा ‎कि फिल्म का सबसे अच्छा हिस्सा मां-बेटी के रिश्ते का अनूठा चित्रण है जो इसे अन्य पारंपरिक कहानियों से अलग करता है। मुझे नहीं लगता कि मैंने कभी बॉलीवुड में ऐसा ऑन-स्क्रीन चित्रण देखा है। मेरे लिए सबसे यादगार पल विद्या मैम के साथ काम करने और सीखने का था। जिस तरह से वह सेट पर ऊर्जावान रहती हैं, वह सराहनीय है। मुझे खुशी है कि मुझे उनके साथ स्क्रीन साझा करने का यह अवसर मिला है। बता दें ‎कि सान्या ने आमिर खान की 2016 की ब्लॉकबस्टर ‘दंगल’ से अपनी क‎रियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने आयुष्मान खुराना, विद्या बालन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अमित साध सहित कई प्रतिष्ठित कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है।

Previous article अनजाने में ‎डिजीटल क्रां‎ति का ‎हिस्सा बने बरुन सोबती
Next articleहॉट ड्रेस धारण कर आयोजन में पहुंचीं सनी लियोनी, रेड कलर ने बढ़ाई लोगों की धड़कने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here