जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा के लिए जिला और स्वास्थ्य प्रशासन ने कमर कस ली है। अतिरिक्त सतर्कता बरतते हुए शुक्रवर को पर्यटन स्थली के 10 प्रमुख होटलों में रुके व मंदिर क्षेत्र में घूमने वाले देशी-विदेशी 500 पर्यटकों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
होटलों में सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म भी वितरित किया गया, जिस पर पर्यटकों को अपने बारे में सूचना भरकर देनी है।जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. एसएन पांडेय की अगुवाई में जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम सुबह लगभग 11 बजे कुशीनगर के होटल इंपीरियल पहुंची। होटल प्रबंधक को सरकार की तरफ से निर्गत सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म दिया गया और मौजूद पर्यटकों व अन्य लोगों की जांच भी की गई। इसके अलावा होटल इंपीरियल, होटल लोटस, होटल ओम रेजीडेंसी समेत अन्य होटलों में भी सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म वितरित कर जानकारी मांगी गई।
सेल्फ रिपोर्टिंग फार्म में होटल में आने वाले विदेशी पर्यटकों की व्यक्तिगत जानकारी मांगी गई है। इसमें उनका नाम, फ्लाइट नंबर, सीट नंबर, पासपोर्ट नंबर, पहुंचने की तिथि, यात्रा की शुरुआत की तिथि, अंतिम यात्रा की तिथि देनी है। इसके अलावा भारतीय पर्यटकों को मकान नंबर, मोहल्ला अथवा गांव का नाम, तहसील, जिला, शहर, राज्य, पिन कोड नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश हैं। इसके अलावा विदेशी पर्यटकों से बुखार, कफ और श्वास संबंधी दिक्कत आदि की जानकारी हां या नहीं में देने के निर्देश हैं। इस जांच टीम में डॉ. मनोज राय, सीएचसी अधीक्षक डॉ. मारकंडेय चतुर्वेदी, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हरिवंश गुप्त, पीएचडब्ल्यू राजन, अरविंद आदि मौजूद रहे।
















