मदरलैंड संवाददाता, बगहा

  कोरोना जैसी संक्रमण घातक महामारी को लेकर भारतसरकार ने नॉक डाउन जैसे नियम लगाकर लोगों को अपने घरों में रहने के लिए अपील किया है वही देश के लोगों ने इस नियम को पालन करने में कोई कोताही नहीं कर रहा है। अब जबकि गांव में बाहरी लोगों को आना जाना बंद हो गया हैं। पहले गांवों में कुष्ठ आश्रम से कुछ लोग गांव में घूमकर भिक्षा मांग कर अपने परिवार की भरण पोषण करते थे।अब उन लोगों को भी लोग अपने गांव में प्रवेश  करने नहीं दे रहें हैं। लोगों को मानना है कि ऐसे लोग अनेकों गांव का भ्रमण करते हैं। शायद इनके अंदर भी कोरोना पॉजिटिव हो सकता हैं। जिसके कारण  यह लोग भी बाहर भिक्षा मांगना बंद कर दिऐ हैं।और पंचायत के कोई प्रतिनिधि भी इन लोगों को खाने पिने के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर रहे हैं।जिसके कारण खाने पीने में काफी  समस्या उत्पन्न होने लगी हैं यह बात बगहा अनुमंडल के पीएलवी जनार्दन प्रसाद द्वारा बगहा चीनी मिल एवं भाजपा नेता से  मिलने के बाद उन्होंने बताया कि भैरोगंज कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों को सूची बनाकर उपलब्ध कराइए उन लोगों के पास खाद सामग्री उपलब्ध करा दी जाएगी। सूची मिलने के बाद तुरंत दीपक यादव द्वारा चयनित 5 टीम में से एक टीम के द्वारा  सोमवार को अपने गाड़ी से  भैरोगंज थाना क्षेत्र के त्रिवेणी नहर के जमीन में बसे कुष्ठ आश्रम के 40 घरों में खाद सामग्री उपलब्ध कराई गई ।इस टीम के सदस्य रितेश पाठक ने बताया कि चीनी मिल मालिक दीपक यादव के द्वारा 7 टीम बनाई गई हैं। जो हर जगह जा कर जरूरतमंदों को खाना की व्यवस्था किया जा रहा हैं। जो  भैरोगंज पंचायत के कपर्धीका कुष्ठ आश्रम  में 40 व्यक्तियों को खाद सामग्री की पैकेट वितरण किया गया।

Click & Subscribe

Previous articleसीएम रिलीफ फंड में 5 लाख 1 हजार रुपये के राशि बिहार पंचायत संध ने सौपी।
Next articleनटवां में निकला 10 फुट लंबा अजगर,सनसनी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here