बांदा । बांदा शहर के परशुराम तालाब में आधी रात को कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद में एक सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पु‎लिस ने चार लोगों को ‎गिरफ्तार कर ‎लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) आलोक मिश्रा ने बताया ‎कि बांदा शहर के गायत्री नगर मुहल्ले के परशुराम तालाब में शुक्रवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कूड़ा फेंकने के मामूली विवाद के बाद प्रयागराज जिले के नैनी थाना में तैनात सिपाही अभिजीत वर्मा, उसकी बहन निशा वर्मा और मां रमावती की कुल्हाड़ी, लाठी और तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इसकी सूचना के बाद मृत सिपाही के चचेरे भाई देवराज, शिवपूजन, बबलू और उनकी बहन को करीब दो बजे रात में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया है और तीनों शवों को सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहि ‎कि सिपाही अभिजीत, उसकी बहन व मां को बचाने में अभिजीत के साथी दिलीप को भी हमलावरों ने घायल कर दिया है। दिलीप झगड़े की सूचना पर दोनों पक्षों में समझौता कराने वहां पहुंचा था। बीच बचाव करने में उसे गंभीर चोट आई है। उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज गया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर बांदा परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के.सत्यनारायण, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा और जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और तिहरे हत्याकांड की जांच कर रहे हैं। वहीं, राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य अमित यादव के फ्लैट में हत्या की सूचना से हड़कंप मच गया है। पता चला है कि राकेश नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। ‎फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Previous articleबसपा के पूर्व सांसद के बेटे ने कोचिंग संचालक पर की फायरिंग, केस दर्ज
Next article अब सरकारी मोबाइल की हर कॉल खुद रिसीव करेंगे डीएम और पुलिस कप्तान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here