मदरलैंड संवाददाता, अररिया
अररिया – अररिया के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के सामने चौकीदार से उठक बैठक करने का वीडियो वायरल होने के बाद भी डीएओ पर कोई कार्रवाई नहीं होने से चौकीदार संघ काफी आक्रोशित हैं। संघ के जिला अध्यक्ष रामदेव पासवान ने बताया कि अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कार्रवाई के नाम पर स्थानांतरण पटना करने की बात सामने आई है। इससे संघ के लोग संतुष्ट नहीं है। ये कार्रवाई नहीं है। इसे तो एक तरह का प्रमोशन ही मानना चाहिए। संघ जिलाध्यक्ष का कहना है कि इसके विरोध में 27 अप्रैल को उपवास पर रहते हुए काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे । इसके बाद भी अगर डीएओ पर कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वे लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। संघ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोरोना जैसे संकट की स्थिति में वे लोग योद्धा की तरह कार्य कर रहे हैं। ऐसे में उनके कर्मी को शाबाशी की जगह फजीहत झेलनी होगी तो इससे खराब क्या हो सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि चौकीदार के इस उठक बैठक कराने वाले पदाधिकारी पर हर हाल में दंडात्मक कार्रवाई हो ताकि भविष्य में कोई रौब में आकर चौकीदार के साथ इस तरह का कार्य नहीं कर सके। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार का स्थानांतरण पटना उपनिदेशक प्रशिक्षण कार्यालय में करने की सूचना जिले में मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर ही लेटर वायरल होने लगा है। सोशल साइट पर लोग इसे कार्रवाई के बजाय प्रमोशन बता रहे हैं। लोगों का आरोप है कि सत्ता में पहुंच के कारण कार्रवाई के नाम पर प्रमोशन दिया गया है।

















