हसनपुरा(सीवान) ।कृषि मंत्री डॉ० प्रेम कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हसनपुरा प्रखण्ड के सहुली पंचायत स्थित ई किसान भवन का उद्घाटन जिला कृषिपदाधिकारी अशोक कुमार राव व प्रभारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी अभय मिश्रा द्वारा किया गया।इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि सम्बंधित सारे कार्यो का निपटारा ससमय किया जाएगा,तथा बीज की खरीद बिक्री भी किया जाना है।साथ ही अब किसानों की खेती सम्बंधित जानकारी के लिए परेशान नही होना पड़ेगा। वही डीएओ ने टिड्डी दल से बचाव हेतु किसानों को आवश्यक सलाह तथा बचाव हेतु उपाय की जानकारी दिया।उन्होंने बताया कि यदि टिड्डी दल का प्रकोप हो गया तो सभी किसान टोली बनाकर विभिन्न तरह की परंपरागत उपाय जैसे ढोल,डीजे बजाकर,थाली टिन के डिब्बे से शोर मचाकर,ट्रेक्टर का सायलेंसर निकालकर चलाकर,ध्वनि विस्तारक यंत्रो के माध्यम से आवाज निकाल कर खेतों से भगाया जा सकता है।यदि शाम के समय टिड्डी दल का प्रकोप हो गया है तो टिड्डी के विश्राम अवस्था मे सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच मे तुरंत बैंडियोकार्ब 80%,क्लोरोपायरिफॉस 20% तथा डेल्टामेथिन 28% आदि कीटनाशी दवा जा छिड़काव करें।मौके पर बीएचओ रामबाबू,सहायक तकनीकी प्रबन्धक रजनीश बैठा,कृषि समन्वयक अजित कुमार,सोनू कुमार,वेदप्रकाश, राजकिशोर ठाकुर,संतोष कुमार सिंह, रामजी सिंह, लेखापाल प्रकाश कुमार,कार्यपालक सहायक जितेंद्र भारती, किसान सलाहकार संतोष चौधरी,जवाहर राम,रामेश्वर यादव आदि उपस्थित रहे।
Previous articleमनरेगा के तहत मजदूरों को रोजगार देने का कार्य शुरू
Next articleसिमरी नगर पंचायत में एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here