मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। कुचायकोट प्रखंड़ के तिवारी मटिहनियां पंचायत के किसानों ने कृषि विभाग के इनपुट अनुदान का बेवसाइट नहीं चलने से परेशान होकर प्रर्दशन किया। प्रर्दशन कर रहे युवा समाजसेवी निलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पहले तो कृषि विभाग के बेवसाइट पर इनपुट अनुदान का आवेदन करने का कोई बाध्यता नहीं था। लेकिन अभी विभाग द्वारा समय निर्धारित कर दिया गया है। निर्धारित समय पर भी बेवसाइट नहीं चल रहा है।श्री मिश्र ने कहा कि विभाग के इस लापरवाही से लाखों किसान वंचित रह जाएंगे।कृषि विभाग इस बार रवि फसल के समय से ही किसानों के साथ लापरवाही कर रहा है।कृषि विभाग के लापरवाही से किसान काफी परेशान हो रहे हैं। विभाग द्वारा 20 तारीख तक ही आवेदन करने का समय है। बेवसाइट 9बजे से 6 बजे तक ही चलना है।ऐसे में किसान csc के दुकान पर 9 बजे से 6 बजे तक बैठकर निराश वापस घर चले जा रहे हैं। लेकिन किसी का भी आवेदन नहीं हो पा रहा है। युवा समाजसेवी निलेश ने बताया कि विभाग के इस तानाशाही रवैया से किसानो मे विभाग के प्रति आक्रोश है।मिश्र ने यह भी बताया कि कृषि मंत्री बिहार सरकार एवं प्रधान सचिव कृषि विभाग को भी इस संबंध में पत्र इमेल किया गया है। सरकार पर उम्मीद लगाए हुए किसान कि समय को बढ़ाया जाए। प्रर्दशन करने वाले में निलेश कुमार मिश्र, शिवनाथ बैठा, संतोष ठाकुर,मोढ़ा रजक,कमख्या ठाकुर,प्रभाष साह, कुंदन ठाकुर,गोलु कुमार,नन्दजी मुसहर, जयप्रकाश सहनी,मेसी साह, आदि दर्जनों किसान शामिल थे।