केंद्रीय l गृह-मंत्रालय ने दिल्ली सहित समूचे एनसीआर में तमाम कवायद के बावजूद बढ़ते वायु प्रदूषण और कोरोना के प्रकोप की स्थितियों की समीक्षा। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पर्यावरण, के बिगड़ते हालात और बढ़ते कोरोना को काबू में करने के लिए रणनीति के तहत काम करकेकोरोना पर काबू पाने की कवायद को तेज करने के लिए कहा है। इस बैठक में स्वास्थ और परिवार कल्याण विभाग के सचिव, नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल, पर्यावरण विभाग के अधिकारी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के अधिकारियों ने शिरकत की। गृह मंत्रालय ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार बढ़ रहे मामलों पर चिंता जाहिर की है। बैठक में तय किया है कि संक्रमण के अधिक फैलने की आंशका वाले इलाकों में आरटीपीसीआर टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा और इस ओर अधिक ध्यान दिया जाएगा।
पिछले 24 घंटों में तेजी से मामलों में बढ़ोत्तरी देखी है। अकेले दिल्ली में ही 5 हजार 664 मामले आए हैं। ऐसे में नए मामलों और सक्रिय मामलों में वृद्धि को देखते हुए टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट में तेजी लाने के साथ लोगों को जागरुक करने की जरुरत पर बैठक में जोर दिया। दिल्ली सरकार द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक कोरोना के लिए निर्धारित 15 हजार बिस्तरों में 57 फीसदी अभी भी खाली हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा नियमों को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना था कि त्योहारों के मद्दे नजर बढ़ रही भीड़ और वायु प्रदूषण कोरोना का बढ़ोत्तरी का बड़ा कारण है। लिहाजा इसके लिए जरुरी है कि स्थानीय स्तर पर इलाकावार गतिविधियों को संचालित करने पर जोर दिया जाएगा।

Previous articleवैज्ञानिक का दावा, यह वैक्सीन लंबे समय तक कारगर रहेगी,
Next articleपीएम मोदी ने अहमदाबाद में आगजनी की घटना में जान गँवाने वालों के प्रति जताया दु:ख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here