मुंबई। केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है,आने वाले दिनों में राजस्थान में भी गंवाने वाली है। उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में भी गठबंधन सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी। भाजपा की सहयोगी आरपीआई (ए) के प्रमुख आठवले ने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनके समर्थन करने वाले विधायकों ने भाजपा से हाथ मिला लिया,तब कांग्रेस राजस्थान में भी सत्ता गंवा देगी।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ने दावा किया कि महाराष्ट्र में शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार भी गिर जाएगी। आठवले ने कहा कि कांग्रेस में पायलट का सम्मान नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट और उनका समर्थन करने वाले 30 विधायक भाजपा के साथ आते हैं तब राजस्थान में भाजपा की सरकार बन जाएगी। आठवले ने कहा, इसकारण मैं पायलट के निर्णय का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मध्यप्रदेश में सत्ता गंवा चुकी है, और अब राजस्थान की बारी है। इसके बाद महाराष्ट्र सरकार भी लंबे समय तक नहीं चलेगी।