मतदान से ठीक एक दिन पहले दिल्ली के चुनावी रण में सियासी दल आक्रामक दिखाई दिए। जंहा रिठाला विधानसभा क्षेत्र के बुध विहार इलाके में स्थित एक दुकान में लोगों ने काफी देर तक केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को बंधक बनाकर रखा। गिरिराज सिंह ज्वैलरी की एक दुकान में मौजूद थे। वहीं बाहर लोगों का आरोप था कि मंत्री नोट बांटने आए हैं। जहां यह हाई वोल्टेज हंगामा काफी देर तक चलता रहा और सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। देखते ही देखते दुकान के बाहर हंगामा खड़ा हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद गिरिराज सिंह को दुकान से बाहर निकाला। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (आप) नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर पैसे बांटने का इलज़ाम लगाया है। वहीं उन्होंने कहा है कि गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रुपये बांटते पकड़े गए हैं। उन्होंने चुनाव आयोग से कार्रवाई करने की मांग की है। संजय सिंह ने इस संबंध में वीडियो भी ट्वीट किया है, और आरोप लगाया है कि गिरिराज सिंह लोगों में पैसे बांट रहे थे।

वहीं डीसीपी रोहणी के मुताबिक गिरिराज सिंह अपने पीएसओ के साथ निजी कार्य से विजय विहार में एक ज्वैलर से मिलने पहुंचे थे। शाम 6 बजकर 45 मिनट पर गिरिराज सिंह के पीएसओ ने ही पीसीआर कॉल कर शिकायत की थी कि आम आदमी पार्टी के कुछ कार्यकर्ता दुकान के बाहर जमा होकर हंगामा कर रहे हैं।

Previous articleसीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के गरीब लोगों को दिया उपहार
Next articleदिल्ली की सभी 70 सीटों पर मतदान जारी, शाम 6 बजे तक 13,750 केंद्रों पर वोटिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here