नई दिल्ली। आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है, जब कठुआ जिले के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, भारत में किसानों की आय दोगुना करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अभियान के अंतर्गत शामिल हो गया है। यह केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह द्वारा प्रदान की गई तत्काल अभिव्यक्ति थी जब उन्होंने 16 लाख बीज उत्पादन एवं 24 लाख बीज प्रसंस्करण क्षमता वाले मेगा बीज प्रसंस्करण संयंत्र को जनता को समर्पित करने के तुरंत बाद सभा को संबोधित करना शुरू किया, यह पूरे क्षेत्र में अपने प्रकार का पहला संयंत्र है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में कठुआ जिले ने कई बार भारत के राष्ट्रीय पटल पर किसी न किसी रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की है और इस जिले के बारे में पिछले तीन-चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में दो बार उल्लेख किया है, जो भारत के किसी भी जिले के लिए बहुत ही गौरव की बात है और आज पर यहां स्थापित किया गया नया बीज प्रसंस्करण संयंत्र न केवल कठुआ जिले की बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की और दो निकटवर्ती राज्यों पंजाब और हिमाचल प्रदेश की आवश्यकताओं को भी पूरा करेगा। मंत्री ने कहा कि अभी तक के वर्षों में किसानों को अन्य स्थानों से बेहतर गुणवत्ता वाले बीज खरीदने के लिए संघर्ष करना पड़ता था लेकिन अब उनके दरवाजे पर बेहतर गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि इससे न केवल उनके द्वारा बोई गई फसलों की गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी, बल्कि उन्हें कम कीमत पर बेहतर गुणवत्ता वाले बीज प्राप्त करने में भी सहायता प्राप्त होगी, जिससे बाजार में उनके लाभ का मार्जिन भी बढ़ेगा।