चेन्नई। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तमिलनाडु के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने एम्स की स्थापना और चेन्नई-बेंगलुरु रक्षा गलियारा खोलने सहित राज्य के लिए केंद्र द्वारा उठाये गए विभिन्न कदमों का उल्लेख किया। फसल कटाई के त्योहार के अवसर पर नम्मा ओरू पोंगल समारोहों में भाग लेते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि केंद्र का आत्मनिर्भर भारत अभियान तमिलनाडु में भी काम करे। पार्टी की प्रदेश इकाई ने इस अवसर पर इन समारोहों का आयोजन किया। नड्डा की तमिलनाडु यात्रा काफी मायने रखती है क्योंकि राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है।
नड्डा ने तमिल में अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि तमिलनाडु साधु-संतों की भूमि है, जिन्होंने मानवता में योगदान दिया है और राज्य की एक समृद्ध संस्कृति है जिसने देश के लोगों के लिए योगदान दिया है। उन्होंने कहा ‎कि मुझे संत तिरूवल्लुवर का योगदान याद आता है, जो न सिर्फ तमिलनाडु के लिए बल्कि पूरे देश के लिए है। तमिल विश्व की सबसे पुरानी है और तमिलनाडु को इस पर गर्व है। नड्डा ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में तिरूपुर कुमारन, सुब्रमण्य भारती, वेलुनचियार और वी ओ चिदंबरम पिल्लई जैसे स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का भी जिक्र किया।
उन्होंने तमिल कवि कनियन पूंगुंद्रनार की पंक्तियां ‘हम सभी स्थानों से और हर किसी से जुड़े हुए हैं’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने उस वक्त गौरवान्वित महसूस किया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इन पंक्तियों का उल्लेख किया था। नड्डा ने राज्य में रेशम एवं वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहन देने का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने वस्त्र उद्योग के विकास के लिए 1600 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। यह आत्मनिर्भर भारत है। नड्डा ने कहा कि चेन्नई-बेंगलुरु रक्षा गलियारा न सिर्फ एक रक्षा गलियारा है बल्कि राज्य के लिए एक आर्थिक गलियारे को भी खोलता है। केंद्र ने चेन्नई मेट्रो रेल के विस्तार के लिए 2800 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं, जबकि मोनो रेल के लिए 3,267 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। उन्होंने कहा ‎कि विश्व स्तरीय एम्स अस्पतानल मदुरै में स्थापित होने जा रहा है।
#savegajraj

 

Previous articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ली बजट तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक
Next article16 जनवरी 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here