मदरलैंड संवाददाता,
इशुआपुर:-पूरा देश कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा एक टी0वी0 न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बयान दिया गया है कि केंद्र सरकार के पास खाद्दान्न की कोई कमी नहीं है। वही खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा यह भी बताया गया कि सभी राज्यों में राज्य के सरकारों को दाल भी बाटने के लिए भेजा दिया गया है। जिसका लाभ आम जनता तक जनवितरण प्रणाली के माध्यम से मिलेगा। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां तक कहा कि सरकार के पास खाद्यय सामग्रियों की कोई कमी नहीं है इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नही है। केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत सभी गरीबों को राशन मुहैय्या करायेगी। इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
*पिछले महीना भी रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के द्वारा, दाल बाटने को लेकर किया गया था ट्वीट*
आपको बता दें कि पिछले महीने ही रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट किया गया था कि सभी राशन कार्डधारकों को दाल भी राशन के साथ वितरण किया जायेगा। हालांकि जब राशन वितरण हुआ तब ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और किसी मंत्री का भी कोई बयान नहीं आया कि राशन के साथ दाल मिलेगा की नहीं। बहरहाल मई महीने में देखा जाता है कि दाल मिल रहा है कि नहीं, अगर मई महीने में भी राशन के साथ दाल नही मिलता है तो समझा जाएगा कि चिराग पासवान के तरह ही खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान की भी बातें हवा-हवाई हैं।