मदरलैंड संवाददाता,

इशुआपुर:-पूरा देश कोरोना वायरस की इस वैश्विक महामारी से लड़ रहा है। इसी बीच केंद्रीय खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान के द्वारा एक टी0वी0 न्यूज चैनल के इंटरव्यू में बयान दिया गया है कि केंद्र सरकार के पास खाद्दान्न की कोई कमी नहीं है। वही खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान द्वारा यह भी बताया गया कि सभी राज्यों में राज्य के सरकारों को दाल भी बाटने के लिए भेजा दिया गया है। जिसका लाभ आम जनता तक जनवितरण प्रणाली के माध्यम से मिलेगा। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां तक कहा कि सरकार के पास खाद्यय सामग्रियों की कोई कमी नहीं है इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नही है। केंद्र सरकार गरीब कल्याण योजना के तहत सभी गरीबों को राशन मुहैय्या करायेगी। इसलिए किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।
*पिछले महीना भी रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के द्वारा, दाल बाटने को लेकर किया गया था ट्वीट*
आपको बता दें कि पिछले महीने ही रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के द्वारा ट्विटर पर ट्वीट किया गया था कि सभी राशन कार्डधारकों को दाल भी राशन के साथ वितरण किया जायेगा। हालांकि जब राशन वितरण हुआ तब ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और किसी मंत्री का भी कोई बयान नहीं आया कि राशन के साथ दाल मिलेगा की नहीं। बहरहाल मई महीने में देखा जाता है कि दाल मिल रहा है कि नहीं, अगर मई महीने में भी राशन के साथ दाल नही मिलता है तो समझा जाएगा कि चिराग पासवान के तरह ही खाद्यय मंत्री रामविलास पासवान की भी बातें हवा-हवाई हैं।

Click & Subscribe

Previous articleक्या जमुई रह पाएगा कोरोना मुक्त 435 कोरोना सैम्पल जांच के लिए भेजा गया , जिसमें 356 सैम्पल का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है!
Next articleओडिशा से साईकल से घर (अरेराज) को चले बिहारी प्रवासी मज़दूरों की टोली, रास्ते में हो रही है खाने-पीने की किल्लत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here