नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील की है। केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर कहा कि सरकार अभी भी चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते किसान अपना आंदोलन वापस ले, क्योंकि अब उन्हें आंदोलन समाप्त करना चाहिए। भारत सरकार कानून के किसी भी प्रावधान पर बात करने के लिए तैयार है और उसका निराकरण करने के लिए भी तैयार है। भारत सरकार ने 11 दौर की बातचीत किसानों के साथ की है। कृषि सुधार बिल किसानों के जीवन स्तर में तब्दीली लाने वाला है, भारत सरकार ने एमएसपी को बढ़ाने का काम किया है, एमएसपी पर पहले से अधिक खरीद करने का काम किया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा देश में एक बहुत बड़ा हिस्सा इन कानूनों के समर्थन में खड़ा हुआ है, लेकिन फिर भी किसान यूनियन को कानून के किसी भी प्रावधान पर कोई आपत्ति है तो भारत सरकार उन्हें सुनने के लिए, चर्चा करने  और निराकरण करने के लिए तैयार है। देश में 3 नए कृषि कानूनों को लेकर किसान दिल्ली की सीमाओं पर 6 महीने से ज्यादा वक्त से आंदोलनरत हैं। नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार और किसानों के बीच 11 दौर की बातचीत विफल हो चुकी है। दोनों पक्षों के बीच आखिरी बातचीत 22 जनवरी को हुई थी। 26 जनवरी को लाल किले की हिंसा के बाद किसान और सरकार के मध्य कोई भी बातचीत नहीं हुई है। किसानों के साथ बातचीत में सरकार की विफलता पर सुप्रीम कोर्ट ने नए कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद एक कमेटी भी गठित की थी जिसके जिम्मे किसान और सरकार के मध्य गतिरोध का समाधान तलाशना है। किसानों से बातचीत के बाद सरकार ने किसान संगठनों के सामने कानूनों को डेढ़ साल तक स्थगित करने का प्रस्ताव भी दिया था।

Previous articleडिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिये तकनीक को बढ़ावा: आईटी सचिव साहनी
Next articleसीरो सर्वे: एचआईवी रोगियों में कम मिला कोरोना संक्रमण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here