जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अलग अलग केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को देश का नया नक्शा जारी किया है। जिसमें 28 प्रदेशों और नौ केंद्र शासित प्रदेशों को दर्शाया गया है। इस मानचित्र में पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हिस्सों को भी कश्मीर क्षेत्र में दिखाया गया है। नए जारी किए मानचित्र में जम्मू-कश्मीर के पूर्ववर्ती राज्य के विभाजन को दिखाया गया है।

पीओके के 3 जिलों को मिली नक्शे में जगह
इसमें आश्चर्यजनक रूप से पीओके के तीन जिलों मुजफ्फराबाद, पंच और मीरपुर को भी जगह दी गई है। लद्दाख में दो जिले कारगिल और लेह शामिल हैं, जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में 20 जिलों को भी स्थान दिया गया हैं। एक गजट अधिसूचना में सरकार ने कारगिल के मौजूदा क्षेत्र को छोड़कर लेह जिले के क्षेत्रों गिलगिट, गिलगित वजारत, चिलास, जनजातीय क्षेत्र, लेह और लद्दाख को भी दर्शाया गया है। इस आदेश को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन आदेश-2019 कहा गया है।

नक्शे में 20​ जिले शामिल
जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के नक़्शे में 20 जिले शामिल किए गए हैं, जिसमें मुजफ्फराबाद, मीरपुर और पुंछ के वे क्षेत्र भी शामिल हैं, जो पीओके के अधीन हैं। 1947 में जम्मू-कश्मीर प्रदेश में 14 जिले थे। इनमें कठुआ, जम्मू, उधमपुर, रियासी, अनंतनाग, बारामूला, पुंछ, मीरपुर, मुजफ्फराबाद, लेह और लद्दाख, गिलगित, गिलगित वजरात, चिल्हास और जनजातीय इलाके शामिल थे।

Previous articleदिल्ली में तय समय पर होंगे चुनाव
Next articleन्यायालय पर सतत् हमले और राम मन्दिर मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here