मदरलैंड संवाददाता गिरिडीह।
केंन्द्र व राज्य सरकार द्वारा कोरोना वैश्विक महामारी से देश को सुरक्षित रखने के लिए 21 दिनों का लॉक डाउन लगाया गया है । 21 दिनों के लॉक डाउन में कोई भी गरीब भुख से न मरे इसके लिए केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा हर जन वितरण प्रणाली दुकान को पर्याप्त मात्रा में अनाज का आंवटन किया गया है । लेकिन  सदर प्रखंड के पहाड़पुर पंचायत के  कार्डधारकों का दुर्भाग्य है कि सरकार द्वारा इस वैश्विक महामारी में हर जन वितरण प्रणाली को अनाज तो उपलब्ध करा दिया गया है लेकिन जन वितरण प्रणाली के संचालको द्वारा पीएच कार्डधारीयों को प्रति यूनिट पाँच किलो ग्राम चावल के जगह पर चार किलो पाँच सौ ग्राम व एपीवाई कार्डधारीयों के बीच पैतिस किलो ग्राम के जगह पर.बतीस किलो ग्राम चावल का वितरण किया जा रहा है । पंचायत के अधिन कार्डधारीयों के बीच अनाज वितरण के लिए पाँच जन वितरण प्रणाली दुकान की अनुज्ञप्ति दिया गया है ।जिसमें दो दुकान का संचालन महिला समुह द्वारा किया जाता है । लेकिन अधिकांश संचालको द्वारा कार्डधारीयों के बीच आंवटन से कम अनाज का वितरण किया जा रहा है । जिससे कार्डधारीयों में आक्रोश पनपने लगा है ।
कार्ड धारी लक्ष्मण साव , हरी मंडल , सुगीया देवी आदि कार्डधारीयों ने प्रगती महिला समिति व अन्य डीलरों के प्रति रोष प्रकट करते हुए कहा कि एक तो अभी सरकार द्वारा घरों से निकलने पर रोक लगा दी है । सरकार द्वारा कहा जा रहा है कि लॉक डाउन में हर परिवार को अनाज उपलब्ध कराया जा रहा है । लेकिन डिलर द्वारा कार्डधारीयों को भी कम अनाज का वितरण किया जा रहा है । पंचायत के मुखिया से भी शिकायत किया बावजूद कम अनाज दिया जा रहा है ।
क्या कहते है मुखिया
ईधर इस संबंध में पहाडपुर पंचायत के मुखिया पतिया मुर्मु द्वारा बताया जाता है कि कार्डधारीयों द्वारा डिलर.का शिकायत किया गया था । इसपर जब मैं डिलर से पुछताछ किया तो डिलर द्वारा कहा जाता है कि हमलोगों को उपर से हीं कम अनाज मिलता है तो कहाँ से वितरण करेंगे । आपको जहाँ शिकायत करना है।कर सकते है । अगर कहिऐगा तो अनाज वितरण करना बंद कर देंगें ।
Previous articleहोम क्वॉरेंटाइन किए गए – 411 व्यक्ति का फिर से स्वास्थ्य जांच
Next articleमानवीयता के आधार पर हड़ताली शिक्षकों के लिए सरकार करे वेतन भुगतान : डॉ वीरेंद्र नारायण यादव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here