मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान के बीच जंग जारी है। इस बीच केआरके ने बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को लेकर ट्वीट किया है। केआरके ने ट्वीटक के माध्यम से गोविंदा को धन्यवाद दिया है। दरअलस, फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान  ने ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, ‘गोविंदा भाई आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद, मैं आपको निराश नहीं करूंगा।’ अब इस बात को लेकर फैंस हैरान है कि सलमान खान के दोस्त गोविंदा आखिर केआरके का साथ क्यों दे रहे हैं? इसपर एक्टर ने भी अपना बयान दिया है। गोविंदा ने इस मामले पर आपत्ति जताई है उन्हें समझ नहीं आ रहा कि इस मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है। रिपोर्ट की माने तो गोविंदा ने अपने बयान में कहा, ‘मैंने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स पढ़ें जिसमें बताया जा रहा है कि मैंने केआरके को सपोर्ट किया है। मैं तो काफी सालों से केआरके के टच में नहीं हूं। ना कोई मीटिंग, ना फोन और ना ही मैसेज। यहां तक की केआरके तो मेरी फिल्मों को लेकर भी गलत स्टेटमेंट दे चुके हैं। मुझे तो ये भी नहीं पता कि सलमान और केआरके का असल मामला क्या है।’
बता दें कि सलमान फिल्म ‘दबंग’ में निभाए चुलबुल पांडे के एनिमेटेड वर्जन को लेकर लोग काफी एक्साइटेड हैं। ‘दबंगः द एनिमेटेड सीरीज’ नाम की यह सीरीज लोगों के मनोरंजन के लिए उपलब्ध हो गई है। यह सीरीज डिज्नीप्लस हॉटस्टार वीआईपी पर स्ट्रीम हो रही है। साथ में, यह 31 मई से कार्टून नेटवर्क पर रोजाना 12 बजे प्रसारित हो रही है।

Previous articleप्रिया प्रकाश वारियर ने अपनी बेहद बोल्ड तस्वीरें की शेयर, फैंस हुए हैरान
Next articleसना खान के हिजाब पर उठे सवाल, ऐक्ट्रेस ने दिया करारा जबाव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here