स्वतंत्र सिंह भुल्लर मदरलैंड संवाददाता

  • युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं होगा..
  • इस जनविरोधी नीति को वापस लें केजरीवाल – रमेश बिधूड़ी

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश द्वारा संपूर्ण दिल्ली में केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ चक्का जाम के आवाहन पर आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने अपने संसदीय क्षेत्र स्थित सीडीआर चैक, छत्तरपुर एम.जी रोड नेशनल हाईवे-148 ़पर चक्का जाम किया।

इस दौरान केजरीवाल सरकार की गलत शराब नीति के विरोध में सैंकड़ों की संख्या में क्षेत्रावासी सड़कों पर उतरे और दिल्ली सरकार से इस नीति को वापस लेने की मांग की।
सांसद रमेश बिधूड़ी ने बताया कि केजरीवाल सरकार की शराब नीति जिसमें शराब पीने वालों की आयु 18 वर्ष की गई है, रातभर शराब पीने की छूट दी गई है, देर रात तक लड़कियां भी पबों में शराब पी सकेंगी, यह सिर्फ नौजवानों व गरीबों के घरों में हिंसा और परिवारों को बरबाद करने वाली नीति है। बिधूड़ी ने आगे बताया कि केजरीवाल ने शराब व्यापारियों से 2 हजार करोड़ रू0 लेकर यह नीति बनाई है। एक तरफ वो पंजाब में कहते हैं कि पंजाब नशा मुक्त करूंगा, वहीं दिल्ली के हर वार्ड में बस्तियों, अनियमित काॅलोनियों में जहाॅं गरीब-मध्यम वर्ग के लोग रहते हैं वहां 3 से 5 ठेके यानी संपूर्ण दिल्ली में हजारों ठेके खोलकर दिल्ली को शराब नगरी बनाने का कार्य कर रहे हैं। बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा के लिए जनहित सर्वोपरि है अगर इस प्रकार दिल्ली सरकार की गलत नीतियों से युवाओं का भविष्य बरबाद होगा और लोगों को हानि होगी तो भाजपा यह हरगिज नहीं होने देगी, केजरीवाल तब तक इस नीति को वापस नही ले लेतेे भाजपा इसी प्रकार विरोध करती रहेगी।

Previous articleनव वर्ष 2022 हार्दिक शुभकामनाए
Next articleसरना ने दिल्ली गुरुद्वारा के सफाई की चलाई मुहिम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here