दिल्ली जल बोर्ड के पानी की गुणवत्ता पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआइएस) की रिपोर्ट के बाद राजनीति तेज हो गई है। दिल्ली में बृहस्पतिवार को ‘दिल्ली जलबोर्ड के अध्यक्ष जवाब दें’ के होर्डिंग लगाए गए हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष जवाब दें, दिल्ली में पानी साफ है तो 21,88,253 डायरिया के मामले दिल्ली में पिछले चार साल में कहां से आए। पोस्टर में कॉलरा के 19283 केस अस्पतालों में कैसे आए। 36426 पानी से जुड़ी शिकायतें साल 2018 में कैसे आयी।

मुख्यमंत्री की तस्वीर पोस्टर में लगाई
बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। जबकि आप विधायक दिनेश मोहनिया इसके उपाध्यक्ष हैं। दिल्ली जल बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते मुख्यमंत्री की तस्वीर पोस्टर में लगाई गई है।

प्रदूषण की मार झेल रहा दिल्ली
बीते काफी दिनों से दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रहा है, जनता ​में इस मामले को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है। जगह जगह प्रदर्शन देखेन को मिल रहे है। अब पानी की गुणवत्ता को लेकर भी मामला गर्मा गया है। तत्कालीन सरकार को पानी को लेकर विपक्ष घेर रहा है। जिसका जवाब सरकार की और से साफ तौर पर नही प्राप्त हो रहा है।

Previous articleमहाराष्ट्र में “पवार की पावर”
Next articleहरियाणा कांग्रेस : पुराने सहयोगी संगठनों को ताकतवर बनाकर अपनी जड़ों की ओर लौटेगी कांग्रेस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here