नई दिल्‍ली। सेंट्रल विस्टा परियोजना को दिल्‍ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना सेंट्रल विस्टा के काम को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद मोदी सरकार विपक्षियों पर हमलावार हो गई है। शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कांग्रेस पर हमला बोलकर कहा कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर एक गलत कहानी गढ़ी जा रही है। हरदीप पुरी ने बताया, जब 2012 में मीरा कुमार लोकसभा अध्यक्ष थीं, तब उनके एक ओएसडी थे जिन्होंने आवास मंत्रालय के सचिव को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में कहा गया था कि एक फैसला ले लिया गया है कि एक नई संसद भवन बननी चाहिए। अब वहीं विपक्षी दल परियोजना पर सवाल उठा रहे हैं, जो बिल्‍कुल गलत है।’
केंद्रीय मंत्री ने कहा, परियोजना पर कोरोना के बहुत पहले फैसला ले लिया गया था। वहीं, संसद का नया भवन बनाना इसकारण जरूरी है, क्योंकि पुराना भवन सेस्मिक जोन 2 में आता था, अगर तेज भूंकप आए,तब अब ये भवन सेस्मिक जोन 4 में है। हरदीप पुरी ने कहा कि आजादी के समय हमारी जनसंख्या 350 मिलियन के करीब थी। संसद भवन में हमें जगह की जरूरत होती है, ताकि संसद सदस्य बैठ सकें। राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे, तब से ये मांग हो रही है कि एक नई संसद बनाई जाए, जो आज की परिस्थिति के अनुकूल हो। इस पूरी परियोजना में कुल खर्चा 1300 करोड़ रुपये के आसपास है।
केंद्रीय मंत्री से कोरोना वैक्‍सीन के लिए आवंटित पैसे पर उठ रहे सवाल के बारे में पूछा गया, तब उन्‍होंने कहा, ‘देखिए, ऐसा कहा जा रहा है, 20,000 करोड़ रुपये मरामारी के दौरान खर्च कर रहे हैं, ये वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लगाएं, मैं बता दूं कि केंद्र ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ आवंटित किया है। वैक्सीनेशन के लिए पैसे की कमी नहीं है, पर्याप्त पैसा है। वैक्सीन की उपलब्धता दूसरी बात है।’

Previous article12वीं कक्षा की परीक्षा कराने पर पुनर्विचार करें, प्रिंयका गांधी का केंद्रीय शिक्षा मंत्री से आग्रह
Next articleइटावा लायन सफारी में दोनों शेरनियों गौरी और जेनिफर ने कोरोना को दी मात

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here