मदरलैंड संवाददाता, मांझी(सारण)

मांझी(सारण) केन्द्र सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों व छात्रों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय व सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा ने शनिवार को मांझी स्थित दलन सिंह उच्च विद्यालय में बने कोरोनटाइन सेंटर की व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस क्रम में जमीन पर लगाए गए बेड सहित अन्य अब्यवस्था को देखते ही डीएम भड़क गए और सीओ व बीडीओ को जमकर फटकार लगाई। इसे सरासर लापरवाही मानते हुए डीएम ने मौके पर मौजूद सदर एसडीओ अभिलाषा शर्मा,डीईओ अजय कुमार तथा आपदा के एडीएम भरत भूषण को अपने स्तर से सीओ दिलीप कुमार तथा बीडीओ नील कमल के विरुद्ध रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सीओ पर शो कॉज तथा वेतन भुगतान पर रोक लगाने की चेतावनी भी दी। इस दौरान डीएम ने रिविलगंज में संचालित कोरोनटाइन सेंटर को बेहतर बताते हुए वहां के सीओ प्रदीप सिन्हा की सराहना की। इससे पहले पदाधिकारियों ने जयप्रभा सेतु पर लगे बेरिकेटिंग का भी निरीक्षण किया। मौके पर इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र कुमार, मांझी थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा आदि भी मौजूद थे।

Click & Subscribe

Previous articleतरैया के पोखरेड़ा में लगातार हो रही नीलगायों की मौत आज फिर एक मृत पाया गया,
Next articleफैजाबाद उत्तर प्रदेश से आए हुए चार मर्द एक लेडीज़ और एक बच्चा को कोरोनटाइन सेंटर पर रखा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here