नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल, केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी, कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश, हिबी ईडन और कांग्रेस विधायक एपी अनिल कुमार के खिलाफ कथित यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सौर घोटाला मामले में एक महिला उद्यमी ने ये आरोप लगाए हैं। एफआईआर में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी का भी नाम है। सीबीआई ने तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्राथमिकी दर्ज की है। सीबीआई की तिरुवनंतपुरम इकाई मामले की जांच कर रही है। इससे पहले राज्य सरकार ने मामले सीबीआई को सौंपे थे। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि जब वह सौर परियोजनाओं से उन्हें अवगत कराने के लिए उनसे मिलने गई तो आरोपियों ने उनका यौन शोषण किया। शिकायत के अनुसार दुर्व्यवहार ज्यादातर मंत्रियों के आधिकारिक आवासों, विधायक छात्रावासों और होटल के कमरों में हुआ। पुलिस ने इनके खिलाफ 2018 में केस दर्ज किया था।

Previous articleपाकिस्तान के हाथों का खिलौना बना तालिबान भारत को दी नसीहत
Next articleअटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य-तिथि पर प्रधानमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here