कोझिकोड। केरल में इस महीने संक्रमण के मामलों में कमी के बाद कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की आशंका को देखते हुए सरकार को कड़े कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है जिससे बुधवार को राज्य में बकरीद का त्यौहार प्रभावित हो सकता है। इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और विभिन्न दलों के नेताओं ने मंगलवार को राज्य को लोगों को बकरीद की शुभकामनायें दी हैं।
केरल में मुस्लिमों के एक बड़े वर्ग के धार्मिक नेता पनक्कड सईद मुनव्वर अली शिहाब थांगल ने कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण लोगों के मन में खालीपन का भाव है। उन्होंने कहा कि संक्रमण न फैले इसलिए त्यौहार घर पर ही मनाया जाएगा और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों के साथ ईद की खुशी साझा की जाएगी। पुथियांगडी-चलिल में सुन्नी मस्जिद के कतीब रफीक रहमानी ने कहा, ईद उल अजहा पर भी लोग एक दिन पहले उपवास रखते हैं। उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा से हज यात्रा की भी शुरुआत होती है। इस साल इस त्यौहार पर कोविड-19 के कारण कई पाबंदियां हैं। मस्जिदों में नमाज पढ़ने केवल 40 लोग ही जा सकते हैं। राज्यपाल ने अपने संदेश में कहा, केरल के निवासियों और दुनियाभर में रहने वाले केरल के लोगों को ईद पर मेरी शुभकामनाएं। दुआ करता हूं कि कुर्बानी और अल्लाह में विश्वास का त्यौहार ईद हमें प्रेम, करुणा और एक दूसरे के लिए मदद करने की भावना से एक करे और हमें कोविड-19 से लड़ने की ताकत दे। सीएम विजयन ने ट्वीट कर लोगों से जिम्मेदाराना तरीके से त्यौहार मनाने का आग्रह किया।

Previous articleप्रसिद्ध रंगकर्मी डा उर्मिल कुमार थपलियाल का न‍िधन, सीएम योगी ने जताया शोक -मुख्यमंत्री ने शोक जताते हुए दुखी परिवार के प्रति भी अपनी संवेदना व्यक्त की
Next articleराष्ट्रपति ने ईद-उज-जुहा पर देशवासियों को बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here