नई दिल्ली। केरल में बारिश में वृद्धि दर्ज की गई है जबकि दक्षिण अरब सागर के ऊपर निचले स्तरों में पछुआ हवाएं तेज होकर और गहरा गई हैं। मौसम विभाग के मुताबिक उपग्रह से ली गई तस्वीरों के अनुसार, केरल तट और उससे सटे दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बादल छाए हुए हैं। केरल में गुरुवार को मानसून दस्तक देने वाला है और इसका असर उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है। दिल्ली में गुरुवार को बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने यहां हल्की बारिश की संभावना जताई है वहीं पंजाब के कई जिलों में बुधवार रात से बारिश हो रही है। पंजाब के कई इलाकों में बुधवार रात को अचानक तेज आंधी के साथ बारिश हुई। वहीं गुरुवार सुबह भी पंजाब में कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बिहार और राजस्थान में तेज हवाओं के साथ भी बारिश का अनुमान जताया है। केरल में आमतौर पर मानसून 1 जून को पहुंचता है। आईएमडी ने इससे पहले मानसून के यहां 31 मई या इससे चार दिन अधिक या पहले पहुंचने का अनुमान लगाया था, लेकिन 30 मई को उसने कहा था कि केरल मे अभी मानसून आने की स्थिति नहीं बनी है, यह 3 जून को दस्तक देगा। आईएमडी के अनुसार मानसून के इस साल सामान्य रहने का अनुमान है।

Previous articleबच्चों में कोरोना के बाद अब मल्टीसिस्टम इंफ्लेमेंटरी सिंड्रोम ने बढ़ाई चिंता
Next articleजेल में बंद राम रहीम की तबीयत बिगड़ी, पीजीआई में कराया भर्ती -पेट द्रद की थी तकलीफ, कोविड जांच कराने के लिए कुआ तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here