केरल में लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय की लताड़ के बाद गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि केरल में कोरोना वायरस को लेकर केंद्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और ऐसी कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि केरल सरकार ने शहरी इलाकों में रेस्टोरेंट, शहर में बस परिचालन और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) उद्योगों के संचालन को इजाजत दी थी। किन्तु गृह मंत्रालय द्वारा सोमवार को इस मामले में आपत्ति जताए जाने के बाद यह छूट हटा दी गई।

राज्य में कोरोना के प्रसार पर रोकथाम जारी
अब राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने पिनाराई विजयन ने राज्य में कोरोना के प्रसार पर रोकथाम में सीएम पिनाराई विजयन के प्रयासों पर भी बात की। उन्होंने कहा, मुझे इस जानलेवा बीमारी के प्रसार के विरुद्ध सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की लगातार जानकारी मिलती रहती है। उन्होंने कहा कि, ‘मैं न सिर्फ सरकार के मापदंडों से संतुष्ट हूं बल्कि उनके प्रदर्शन से काफी खुश हूं।’

केरल में कोरोना के कुल 438 केस
केरला गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि जब प्रदेश द्वारा दी गई कुछ राहतों पर केंद्र ने आपत्ति जाहिर की तो सीएम ने उन फैसलों को तुरंत वापस ले लिया। ‘इसे लेकर अब कोई परेशानी नहीं है। राज्य सरकार, केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरा पालन कर रहे हैं।’ आपको बता दें कि केरल में कोरोना के कुल 438 केस आए हैं जिनमें 323 ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोरोना की वजह से दो लोगों की जान गई है।

Previous articleअजित पवार ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को लिखा पत्र, राज्यों के कामगारों और मजदूरों को घर पहुंचाने की कही बात
Next articleतबलीगी जमात मामले पर नकवी ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बात…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here