मदरलैंड संवाददाता लुधियाना।
बच्चों ने बनाया करुणा अवेंजर्स पेंटिंग लुधियाना पक्खोवाल रोड राजीव एनक्लेव की गरवलीन कौर 11 साल की उम्र में रोज़ बच्चो को मोटिव करने के लिए पैंटिंग बना रही है पुरे वर्ल्ड में केरोना वायरस का खौफ है पूरा भारत लॉक डाउन है सभी बच्चे घरो में बैठे पड़ रहे है उनको संदेश देने के लिए गरवलीन ने पैंटिंग कर मैसेज दिया की घरो में बैठ कर ही हम सुरक्षित रह सकते है जो भारत देश हमारा इस वायरस से लड़ रहा है हमे पूरी मदद करनी चाहिए प्रधान मंत्री नरेंदर मोदी जी का साथ दे के और हर बच्चे से अपील करती हु की वो भी अपने दोस्तों को मैसेज करे की घरो से बाहर न निकले घरो में बैठ कर कुछ भी एक्टिविटी करे माँ मीनू चावला ने बताया की शुरू से ही दोनों बेटिओ को पैंटिंग का शौक है बड़ी बहन इश्मीन को देख देख कर सिख गई है जब भी फ्री होती है तो दोनों पैंटिंग करना शुरू हो जाती है दोनों बहनों ने मिलकर बच्चों को अवेयरनेस के लिए कोई न कोई  पेंटिंग तैयार करती रहती है हर पैंटिंग में कोई न कोई संदेश होता है जिसमें बच्चों को मेंटेन डिस्टेंस रखने को कहा गया और मास्कके साथ सैनिटाइजर बार-बार यूज़ करने को कहा है
Previous articleगर्मियो में पंजाब की औरतो में छाया साड़ी का करेज़… मिनी गाँधी डिज़ाइनर
Next articleभव्य देव NGO के युवाओ भी उतरे सेवा के मैदान में मिलकर घर-घर पहुंचाया राशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here