लंदन। ग्रैमी अवॉर्ड विनर अमेरिकी सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इन दिनों अपने पिता के साथ कानूनी मामले को लेकर सुर्खियों में हैं। कंजरवेटरशिप से मुक्त होने के लिए ब्रिटनी ने कई बयान दिए। ब्रिटनी ने अपने पिता जेमी स्पीयर्स के संरक्षण से मुक्त होने के लिए कोर्ट का रुख की था। वहीं खबर आ रही है कि ब्रिटनी यह केस हार गई हैं और उन्हें कंजरवेटरशिप से आजादी नहीं मिली है।
कोर्ट ने ब्रिटनी की तमाम दलीलों को खारिज कर उनके फादर जेमी स्पीयर्स के पास ही संरक्षण का अधिकार रखा। कोर्ट के फैसले के खिलाफ कई सेलेब्स ने नाराजगी जाहिर की है। बॉलीवुड अभिनेत्री -सिंगर, मॉडल शिबानी दांडेकर भी आईं। शिबानी ने लिखा, ‘महिलाओं को कंट्रोल करना बंद करो।’
बता दें कि पिछले 13 साल से सिंगर की लाइफ से जुड़े हर फैसले उनके पिता ही ले रहे हैं। इसमें आर्थिक और उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े मामले भी शामिल हैं। उस समय ब्रिटनी की मानसिक हालत ठीक नहीं थी। कंजरवेटरशिप, अमेरिका का एक कानून है, जो संरक्षण का अधिकार देता है। इसमें कोर्ट संरक्षण करने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव करती है।

Previous articleममता सरकार को झटका, चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़े सभी मामलों की एफआईआर दर्ज हो सभी पीड़ितों का इलाज कराने और मुफ्त में राशन देने का आदेश
Next articleभीषण गर्मी का सामना कर रहा अमेरिका और कनाडा, एसी और पंखे के बिना मृत मिले लोग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here