भोपाल । प्रदेश के इंदौर शहर की जेल में बंद कैदियों को बीड़ी-सिगरेट सप्लाई करने वाले दो प्रहरियों को सस्पेंड कर ‎दिया गया है।जेल में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू ले जाने पर प्रतिबंध होने के बावजूद कैदियों को मादक सामग्री की सप्लाई की जा रही थी। यह काम कोई और नहीं अ‎पितु जेलों में प्रहरी ही बीड़ी, सिगरेट और तंबाकू की सप्लाई कर रहे हैं। जिला जेल में प्रहरियों के पकड़ाने के बाद अब सेंट्रल जेल में प्रतिबंधित सामग्री ले जाने का मामला सामने आया है। अफसरों ने दो प्रहरियों को सस्पेंड कर दिया है। जेलों में जिन पर सुरक्षा का जिम्मा है वो ही अपराधियों से मिल गए है। 14 दिसंबर को भी जिला जेल अधीक्षक अजमेरसिंह ठाकुर ने प्रहरी राहुल भदौरिया और कैलाश डाबर को तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट के साथ पकड़ा था। जेल में नशीली सामग्री ले जाना मनाही है। बिड़ी सिगरेट पीने वाले प्रहरी स्वमं के लिए भी ऐसी सामग्री नहीं ले जा सकते। अफसरों ने इसकी निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवा रखें है। प्रवेश द्वारा पर कैमरों के सामने ही गेटकीपर तलाशी लेता है। जब प्रहरियों को प्रतिबंधित सामग्री के साथ पकड़ा तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के मुताबिक जेल में बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू ले जाने पर प्रतिबंध है। लेकिन प्रहरी चेतराम नेताम और ब्रजमोहन सेन तंबाकू लेकर जा रहे थे। जेल के प्रवेश द्वार पर गेटकीपर ने तलाशी ली तो दोनों पकड़ा गए। दोनों के विरुद्ध जांच कर सस्पेंड कर दिया। अधीक्षक के मुताबिक चेतराम जेल कारखाना में काम करता है। जबकि ब्रजमोहन प्रहरी है। दोनों के विरुद्ध विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि तंबाकू किस कैदी के लिए लेकर आए थे।

Previous articleजल प्रबंधन में कैरियर बनाने के अच्छे अवसर
Next articleमोबाइल एप के क्षेत्र में अवसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here