मदरलैंड संवाददाता लुधियाना।

लुधियाना :-केरोना वायरस को लेकर पूरा देश घरो में बैठा है काम काज ठप हो गए जरूरत मंद लोग तरस रहे है खाने को सभी संस्था घरो जहा राशन पंहुचा रही है वही दूसरी और कोंग्रेसी कौंसलर बीबी बलजिंदर कौर सरकार दुवारा भेजा गया राशन भी मतभेद के साथ बाट रही है लोगो ने बताया की जब वो राशन लेने गए तो कौंसलर ने कहा की तुम ने कौन सा मुझे वोट डाली थी जो तुम्हे राशन दिया जाए इस वक़्त भी मतभेद कर रहे है यह नेता जब की सब को मिलकर इस संकट घड़ी में देश का साथ देना चाहिए जब कौंसलर बीबी बलजिंदर कौर को फ़ोन किया गया तो उन्होने फोन नहीं उठाया जब घर गई मीडिया तो गेट भी नहीं खोला यह हाल है हमारे देश के लीडरो का जवाब देना होगा जनता को सी एम् साहिब

बल्गेट कौर ने बताया की घर पर राशन ख़तम होने के कारण वो मदद के लिए कौंसलर के पास गई तो उसने देने से इंकार कर दिया और धक्के मार कर निकाल दिया मजबूरी के वक़त ऐसा कर रही है यह कौंसलर वोटो के समय सब कुछ देने पहुंच जाती थी
राज रानो ने बताया की जब उनको पता चला की राशन का ट्रक वहा आया है तो वह राशन लेने पहुंच गई लेकिन कौंसलर के लड़के ने उन्हें गालिया निकाली और राशन देने से इंकार कर दिया इस वक़त हर कोई सेवा कर रहा है की गरीब का पेट भर सके मगर यहाँ की कौंसलर मतभेद कर अपने चहेतो को दे रही है राशन
किरण ने बताया की इस उम्र में हमको लोगो के आगे हाथ फैलाने पड़ रहे है हम भिखारी नहीं है जो यह लोगो समझ रहे है सरकार अगर मदद कर रही है तो इन जैसे लीडरो को मतभेद नहीं करने चाहिए राशन न देने के कारण सभी ने मिलकर रोष प्रदर्शन किया कौंसलर के खिलाफ

Previous articleऑर्गेनिक सैनिटाइजर बाटे पुलिस मुलाजिम प्रेस कर्मचारियों नगर निगम के कर्मचारियों को जो दिन रात ड्यूटी दे रहे है 
Next articleजरूरमंद लोगों को नहीं पहुंचा आज राशन…बीबी गुरदीप कौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here