कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने मंगलवार को राज्य सरकारों से कहा कि वे तुरंत उन अस्पतालों की पहचान करें, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों से निपटा जा सके। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में गौबा ने यह भी कहा है कि सभी पॉजिटिव मामलों की निगरानी और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जाना बेहद जरूरी है। साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी संदिग्ध या अत्यधिक खतरे की आशंका वाला व्यक्ति नहीं छूटे। उन्होंने कहा है, ‘‘सभी राज्यों को उन अस्पतालों की तत्काल पहचान करनी चाहिए, जहां कोरोना वायरस प्रभावित मरीजों की पूर्ण रूप से देखभाल की जा सके। साथ ही राज्यों से यह भी सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में संक्रमित मरीजों के मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।