वर्तमान महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी की सरकार बन गई है और देवेंद्र फडणवीस एक बार फिर राज्य के सीएम के तौर पर शपथ ले चुके हैं। महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही सरकार बनाने की कवायदें चल रही थीं। जो शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन में थी, उसने सीएम पद की खातिर एनसीपी और कांग्रेस के पाले में जाने का फैसला कर लिया था। शुक्रवार शाम तक शिवसेना नेता संजय राउत,उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री बनने को लेकर आश्वस्त थे, लेकिन इसी बीच रातों रात महाराष्ट्र की सियासत में जो बड़ा उलटफेर हुआ उसकी तस्वीरें महाराष्ट्र के राजभवन से सीधे तौर पर आईं।

महाराष्ट्र की सियासत का सबसे अनोखा गठबंधन
बता दें कि शनिवार की सुबह जब देवेंद्र फडणवीस ने राजभवन में सीएम पद की शपथ ली और एनसीपी के अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। तब जाकर सभी को पता चला कि महाराष्ट्र की सियासत का सबसे अनोखा गठबंधन बीजेपी और एनसीपी के तौर पर हुआ है। ऐसे में एक ओर जहां शिवसेना और कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रहे हैं और एनसीपी पर धोखा देने का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा नेता महाराष्ट्र के इस उलटफेर को देखकर खुश हो रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय ने किया ट्वीट
इस पूरे मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह को राजनीति का चाणक्य बताया है। विजयवर्गीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, श्री अमित शाह जी को राजनीति का चाणक्य यूं ही नहीं कहा जाता। जो जीता वही सिकंदर’ महाराष्ट्र को राष्ट्रीय भावना वाली एवं विकासोन्मुख सरकार देने के लिये श्री अमित शाह जी को प्रणाम। आधी छोड़ साजी को धावे, आधी मिले न पूरी पावे। ना खुदा ही मिला ना विसाले सनम। शकुनि मामा के कारण महाभारत में कौरव वंश का विनाश हुआ। अब लोग पूछ रहे हैं कि शिवसेना को समाप्त करने की सुपारी लेने वाला शकुनि शिवसेना के अंदर कौन है?

Previous articleलोकसभा में पेश हुआ सरोगेसी बिल, सदन में मचा हंगामा
Next articleझारखंड : लातेहार में नक्सलियों का बड़ा हमला, तीन पुलिसकर्मी शहीद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here