मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई कोच पद को लेकर चर्चा के बीच टीम से बाहर चल रहे खिताबी बेट्समेन ने मुख्य कोच जस्टिन लैंगर का समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें एशेज तक पद पर बनाए रखना चाहिए और खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे उन्हें कम करके नहीं आंके। पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम की बातें बाहर निकलकर आ गई जिससे पता चला कि लैंगर का सख्त रवैया और मिजाज में बदलाव कई खिलाड़ियों को रास नहीं आता।
इसके ऑस्ट्रेलियाई कोच पद को लेकर चर्चा शुरू हो गई। लेकिन 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में लैंगर के साथ बहस करने वाले ख्वाजा ने कोच का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को मीडिया के जरिये अपनी शिकायतें करने के बजाय अपने प्रदर्शन पर ध्यान देना चाहिए। ख्वाजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आपको क्या लगता है कि जेएल (लैंगर) को कैसे लगता होगा। उन्हें शायद ऐसा लग रहा होगा कि खिलाड़ी उनकी पीठ पर छुरा घोंप रहे हैं और ऐसा लगता भी है।’ उन्होंने कहा, ‘इसीलिए वह इतने अधिक निराश हैं। यह वास्तव में बहुत बुरा नजर आ रहा है। यह ऐसा है जिसका खिलाड़ियों को तुरंत समाधान निकालना चाहिए। इसे इस तरह से देखें कि हमेशा शत प्रतिशत कोच की गलती नहीं होती। खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी।’ ख्वाजा ने कहा, ‘खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यह केवल एक व्यक्ति की बात नहीं है। इसलिए इस पर विचार करना आवश्यक है।’

Previous articleभारतीय क्रिकेट टीम के अगले कोच बन सकते हैं विक्रम राठौड़, रवि शास्त्री के उत्तराधिकारी बनने प्रबल दावेदार बनकर उभरे
Next articleशेन वार्न और पीटरसन का मानना हैं कि भविष्य में ‘द हंड्रेड’ को बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना चाहिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here