मदरलैंड संवाददाता,

अररिया – लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे जिले के 270 छात्र-छात्राओं को बुधवार की दोपहर बस से जिला मुख्यालय स्थित अररिया कॉलेज में स्थापित वाहन कोषांग में लाया गया। जहां मेडिकल शिविर में स्क्रीनिंग के बाद शपथ पत्र देकर पुन: छात्रों को बसों से होम ब्लॉक भेजा गया। जहां से फार्म भराकर अभिभावकों को सौप कर होम क्वारंटाइन में भेजा गया। कोटा से बुधवार को अररिया जिले के 270 छात्र-छात्राओं का जत्था स्पेशल ट्रेन से कटिहार पहुंचा।

कटिहार से छात्र-छात्राओं को लाने के लिए कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वाहन कोषांग से कुल 11 बसों को कटिहार भेजा गया जहां से छात्र-छात्राओं को लाया गया। छात्र छात्राओं के पंहुचने के बाद मेडिकल टीम ने सभी छात्र-छात्राओं को स्क्रीनिंग के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर शपथ पत्र भरा गया। इसके साथ ही छात्र-छात्राओं को प्रखंड मुख्यालय भेजा गया और अपने घरों में होम कवारंटाइन देने के निर्देश दिए गए। अररिया कॉलेज कैम्पस स्थित शिविर से छात्रों को खास हिदायत दी गयी कि वे किसी से नहीं मिले, मास्क का प्रयोग करें और 14 दिनों तक परिवार से अलग होकर होम कवारंटाइन में रहे। छात्रों का जत्था पहुँचने के बाद डीएम प्रशांत कुमार, एसपी धूरत सायली, एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, एसडीओ रोजी कुमारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु कुमार, एसडीपीओ पुष्कर कुमार सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद दिखे। इस दौरान मेडिकल टीम में अररिया पीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. ललन कुमार साह, डॉ. बीके मिश्रा, डॉ. ओपी मंडल, डॉ. शकीलउर रहमान के अलावे स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा वर्मा, सहित दस एएनएम व पारा मेडिकल स्टाफ प्रतिनियुक्त थे। जबकि छात्र छात्रओं को सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य व्यवस्थाओं के लिए आधा दर्जन विकास मित्र को लगाया गया था ।

Click & Subscribe

Previous articleअनुभवी ए0एन0एम0 के भरोसे चल रहा है आईसोलेशन वार्ड
Next articleकंटेनमेंट जोन में नहीं की जा रही सामान की डिलेवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here