मदरलैंड संवाददाता,

अररिया –  अररिया कॉलेज मैदान में जैसे ही कटिहार रेलवे स्टेशन से चली बस रूकी मानो बस से उतरने वाले बच्चों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान दिखी। दरअसल यह बच्चे 45 दिनों तक लॉकडाउन में कोटा में फंसे रहे। सरकार की पहल पर विशेष ट्रेन से इन्हें कटिहार जंक्शन तक लाया गया। बुधवार को जिला प्रशासन ने कटिहार जंक्शन से अररिया लाने के लिए 12 बस भेजी थी। इसी बस से सारे बच्चों को सबसे पहले अररिया कॉलेज लाया गया। आधिकारिक रूप से आंकड़े तो नहीं बताए गए लेकिन लगभग 300 बच्चे बुधवार को अररिया पहुंचे। यह बच्चे कोटा में पढ़ रहे थे। लॉकडाउन लागू होने के बाद बच्चों की पढ़ाई ठप हो गयी थी। जिसके बाद केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के निर्देश पर लाया गया। बस से बच्चों को बस से उतरने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की गई। जांच के लिए अररिया कॉलेज परिसर में शिविर लगाया गया। शिविर में बच्चों की जांच कर प्रखंडवार बस से भेजा गया। यह बस बच्चों को लेकर जिले के सभी प्रखंड में ले गए, जहां बच्चों के अभिवावक को उनसे प्राप्त सहमति के आधार पर सौंपा गया।
कोटा से आ रहे बच्चों के लिए अररिया कॉलेज परिसर में कुल 10 काउंटर बनाए गए थे। बच्चे के उत्साहवर्धन के लिए खुद डीएम और एसपी उनकी अगुवाई करते दिखे। प्रखंडवार थर्मल स्क्रीनिंग के लिए स्टॉल लगाए गए। जिसमें बारी-बारी से बच्चों की जांच की गई। थर्मल स्क्रीनिंग जांच के बाद बच्चों से एक शपथ पत्र लिया गया कि वे 21 दिनों तक अपने घरों में क्वारेंटाइन रहेंगे। साथ ही इस दौरान किसी बच्चे को खांसी, बुखार, तेज सर दर्द आदि की लक्षण पाई गई तो फिर से जांच की जाएगी। कोटा से आ रहे बच्चों के लिए सुबह से ही जिले के अधिकारी, डॉक्टर, कर्मी आदि तैनात रहे।
बस से उतरने के बाद इन बच्चों की स्क्रीनिंग करवा शपथ पत्र भरवाया गया, बच्चों को नास्ता का पैकेट, बोतल बंद पानी आदि भी दिए। बच्चों के बैठने के लिए टेंट आदि की भी व्यवस्था जिला प्रशासन के द्वारा की गई। कोटा से आ रहे बच्चे एक दूसरे के संपर्क में आने से बचे इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का घेरा भी लगाया गया।
 मौके पर ये पदाधिकारी थे उपस्थित 
अररिया कॉलेज परिसर में बच्चों की देखभाल व सुरक्षित रखने के लिए एक डीएम प्रशांत कुमार सीएच, एसपी धूरत शायली भी मोनिटरिंग करते नजर आए।वहीं मौके पर एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, डीडीसी मनोज कुमार,आपदा पदाधिकारी शंभु कुमार, एसडीओ रोजी कुमारी, एसडीपीओ पुष्पकर कुमार, डीसीएलआर सलीम अख्तर, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ अशोक कुमार सिंह, डॉ ललन कुमार साह, डॉ ओपी मंडल, बिके मिश्रा, सकीलुर रहमान, प्रेरणा वर्मा आदि उपस्थित थ

Click & Subscribe

Previous articleरांची:-कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में लॉकडाउन उल्लंघन को लेकर चार अलग-अलग एफआइआर दर्ज की गई हैं।
Next articleअररिया स्टेशन पे महाराष्ट्र से आये 1006 मजदूर और छात्र, बांका और किशनगंज के भी है लोग भेजे गए क्वारंटाइन सेंटर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here