मदरलैंड संवाददाता, जमुआ ( गिरीडीह )

जमुआ ( गिरीडीह ) सोमवार को जमुआ में कोडरमा सांसद के सहयोग के द्वारा नमो भोजनालय के निकट प्रवासी मजदूर को राशन उपलब्ध कराया गया । विदित हो कि जमुआ  में नेता को जब यह जानकारी मिली की जमुआ में एक प्रवासी मजदूर जो फर्नीचर के दुकान में  काम करता था, जिनका नाम पप्पू शर्मा पिता शिव शंकर मिस्त्री बताया गया है। वह रामजी यादव के मकान में किराए पर रहते हैं तथा 5 परिवार हैं, जो अपने परिवार का भरण पोषण फर्नीचर के दुकान में  काम कर पूरा करते थे, लेकिन लॉक डॉन होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई ,जिन्हे  मदद  की जरूरत  था ।उक्त ब्यक्ति पप्पू शर्मा, गांव बिरई, दाउदनगर, जिला औरंगाबाद के रहने वाले है ।  भाजपा नेताओं ने कोडरमा सांसद  के  सहयोग से उक्त व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया । भाजपा नेता  ने बतलाया कि वे लोग जरूरतमंद लोगों को भोजन के अलावा हर संभव सहयोग करने का प्रयास कर रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleकुछ दुकानदारों को लॉक डाउन तीन में अफवाहों के कारण दुकान खोल फिर स्थानीय प्रशासन ने सख्ती से पेश आया।
Next articleऑनलाइन कॉन्सर्ट I For India में प्रियंका चोपड़ा ने लिया भाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here