मदरलैंड संवाददाता, बाल्मीकि नगर

पश्चिमी चंपारण जिले के बाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के कोतरहां पावर हाउस के समीप मुख्य नहर में रविवार को कोबरा के निकलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है ।पावर हाउस के समीप के लोगों के द्वारा देखा गया कोबरा अत्यन्त विषैला सांप था । जिसको देखते ही लोगों ने इसकी सूचना बीटीआर को दिया। सूचना मिलते ही गोनौली  रेंज के दर्जनों वनकर्मियों ने रेस्क्यू के लिए उक्त स्थल पर पहुंचा। वन कर्मियों के द्वारा काफी मशक्कत करने के बाद कोबरा को पकड़ने में सफलता हासिल हुई। इसके दौरान कोबरा को पकड़कर बीटीआर के जंगलों में छोड़ा गया । बता दें कि जंगल के सीमावर्ती इलाकों में आए दिन जंगली जानवरों तथा कोबरा सहित अन्य जानवर जंगलों से भटक कर रिहायशी इलाकों की तरफ चले जाते हैं। जिसमें लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है। साथ ही साथ सीमावर्ती इलाकों के गांव में लोगों के द्वारा रात जगा कर अपने परिवार तथा समाज के लोगों की सुरक्षा की जाती रही है। इस पर बोना अधिकारियों के द्वारा लगातार ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों  से जंगली जानवरों से सचेत रहने के लिए अपील किया जाता रहा है। फिर भी जंगली जानवरों को सीमावर्ती इलाकों में जाने से वन कर्मी असमर्थ दिखते हैं।

Click & Subscribe

Previous articleगुमशुदा लड़की को किया गया परिजन के हवाले
Next articleअब विदेश से होगी बिहारियों की घऱ वापसी, गया हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे दो हजार से ज्यादा बिहारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here