मदरलैंड सम्वादाता,  जमुआ प्रतिनिधी

कोरोना  पॉजिटिव मरीज का गांव मंझली टांड़ में गुरुवार को खोरीमहुआ अनुमंडल पुलिस नवीन कुमार सिंह  ने दौरा किया।कानून और ब्यवस्था का जायज़ा लिया।उन्होंने लोगो से कहा कि कोरोना महामारी से डरने की नही लड़ने की जरूरत है।कहा कि कोरण्टाईन लोग केंद्र से बाहर 14 दिनों के पूर्व न निकलें और उनसे उनके घरवाले भी सामाजिक दूरी बनाकर रखें।कहा कि लॉक डाउन अवधि में कोई दुकान न खोलें और लोग घरों से न निकलें।उन्होंने कहा सोसल मीडिया पर भ्रामक या नफरत फैलाने वाले पोस्ट कोई करते हैं तो वे सीधे जेल जाएंगे।उनके साथ हीरोडीह थाना प्रभारी आर एस पांडेय ने कहा  कि हीरोडीह थाना क्षेत्र में शत प्रतिशत प्रवासी घरों से बाहर कोरण्टाई न है ।कहा कि होम कोरण्टाई न सुरक्षित नही।उन्होंने कहा कि लोग  पौष्टिक आहार लें।और बार बार साबुन से हाँथ धोए

Click & Subscribe

Previous articleहीरोडीह थाना प्रभारी ने झारखण्डधाम  में सब्जी विक्रेताओं की ली क्लास
Next articleबाहर से आए लोगों पर रखी जारही है ड्रोन कैमरे से नजर l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here