मदरलैंड संवाददाता,

बड़हरिया(सीवान) ।प्रखंड के कोरेन्टीन सेन्टरों पर रह रहे पांच सौ से अधिक प्रवासियों के स्वास्थ्य की प्रतिदिन जांच की जा रही है।संदिग्ध पाए जाने पर इन्हें उच्चतर जांच हेतु रेफर भी किया जा रहा है।जांच की जिम्मेवारी प्रखंड के चार चिकित्सा पदाधिकारी,तीन आयुष चिकित्सक,दो फार्मासिस्ट सहित आधा दर्जन ए एन एम को दी गयी है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद  द्वारा इन सभी को  रोस्टर बनाकर  क्वारन्टीन सेंटर आबंटित किये गए है।आदेश के अनुसार डॉ मुकेश कुमार श्रीवास्तव,फार्मासिस्ट दिलीप कुमार यादव एएनएम सुभावती कुमारी तथा शैलेश कुमारी शर्मा को जीएम उच्च विद्यालय बड़हरिया तथा उमवि महबूब छपरा आवंटित किया गया है इसी प्रकार डॉ पंकज कुमार गुप्ता, डॉ अनूप कुमार पंडित एवं फार्मासिस्ट फैयाज अहमद को उमवि बड़हरिया स्थित बीआरसी भवन,उमवि माधोपुर तथा प्रावि सुरहिया आवंटित किया गया है। डॉक्टर नूरूलहक एवं डॉ वशी अहमद को बीएसबीआर अंबेडकर कॉलेज,उमवि पट्टी भलुआ तथा उमवि भलुआ में लगाया  गया है।इसी प्रकार डॉअशरफ अली और डॉ इरशाद अहमद को डीसी इंटर कॉलेज भलुआ, उमवि करबला मकतब तथा रामावि हरदिया में स्थित क्वारन्टीन सेंटर आबंटित किये गए है। इस संबंध में बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि डॉक्टरों की सक्रियता का ही परिणाम है कि प्रखंड में कोविड 19 का संक्रमण नियंत्रित रहा।लोग जहां कोरोना का नाम सुनकर ही डर रहे है,वहीं हमारे सभी डॉक्टर समर्पित भाव से उसकी जांच कर रहे है।आवश्यक होने पर उच्चतर जांच हेतु जिला में रेफर भी कर रहे है। उन्होंने डॉक्टरों को असली कोरोना योद्धा बताते हुए कहा कि आम जनता को भी इन डॉक्टरों एवं अन्य सभी चिकित्साकर्मियों का सम्मान करना चाहिए जो दिन हो या रात,लोगों के एक कॉल पर दौड़ जाते है।यद्यपि कई बार इन्हें क्षेत्र से झूठे कॉल भी आरहे है,लेकिन फिर भी इनकी कर्तव्य की भावना इतनी दृढ़ है कि अगले ही कॉल पर फिर निकल जाते है।

Click & Subscribe

Previous articleअत्यंत गरीब जीविका दीदियों को दो-दो हजार रूपए की सहायता
Next articleमोतिहारी डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने किया क्वारेंटाइन  सेंटर का भ्रमण, मजदूरों को बताई 16 प्रकार की योजनाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here