मदरलैंड सम्वादाता,
पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल मुख्यालय प्रखण्ड क्षेत्र के खिड़ीमोड गाँव स्थित आईटीआई भवन मे जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए प्रखण्ड कोरेण्टाइन सेंटर मे रखे गए दूसरे राज्यों से 380 श्रमिको मे से दो पूर्व 50 श्रमिको को जिला प्रशासन द्वारा रेंडम ब्लड सेम्पल लेकर कोरोना टेस्ट के लिए पटना भेजा गया था।जिसमें से 6 लोगों का रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आया।
जिन्हे अनुमण्डल प्रशासन द्वारा सभी 6 पॉजिटिव आए मरीजों को प्रखण्ड कोरेण्टाइन सेंटर से हटाकर बगल मे ही स्थित पंचायत भवन मे शिफ्ट कर आइसोलेट् कर दिया गया है।सभी लोगों का मेडिकल टीम द्वारा जाँच किया जा रहा है।सभी पॉजिटिव मिले मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री महाराष्ट कई शहरों से आए हुए बताए जा रहे है।वैसे विस्तृत रूप से सभी ट्रैवल हिस्ट्री को अनुमण्डल प्रशासन द्वारा खंगाली जा रही है।
वही पालीगंज बीडीओ चिरंजीवी पांडे ने बताया की सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मिले मरीजों की स्वस्थ समाणय है।सभी मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों मे कोरोना का कोई लक्षण सर्दी, खाँसी,बुखार जैसे नहीं है।सभी ठीक ठाक रूप से आमलोगों की तरह है।
उन्होंने आमलोगों से अपील करते हुए कहा की कोई भी डरने और भयभीत होने की आवश्यकता नही है।
वही दूसरी ओर इस खबर के आने के बाद पालीगंज एसडीओ सुरेंद्र कुमार,बीडीओ चिरंजीवी पांडे,सीओ राकेश कुमार समेत अनुमण्डल प्रशासन की कई पदाधिकारियों टीम एक मेडिकल टीम के साथ प्रखण्ड कोरेण्टाइन सेंटर पहुँच कर वहाँ व्यवस्थाओ की निरीक्षण और जायजा लिया।
एसडीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया की जिला की मेडिकल टीम आने के बाद सभी पॉजिटिव लोगों की विस्तृत जांच रिपोर्ट के आने बाद उनकी स्वस्थ्य रिपोर्ट अनुसार उन्हें उचित जगहो पर शिफ्ट किया जाएगा।फिल्हाल यही पंचायत भवन मे इसोलेट कर रख अनुमण्डल अस्पताल की मेडिकल टीम की निगरानी मे रखा गया है।