मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का जांच कर प्रखण्ड अंतर्गत गांधी बालिका कस्तूरबा और माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ कोरोना टाइन सेंटर पर 44 संदिग्ध प्रवासी मजदूरों के विच प्रखण्ड नाजिर ओम प्रकाश ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अजित कुमार के निर्देश पर भोजन करने के लिए थाली ग्लास और स्नान करने के लिए बाल्टी तथा सोशल दिस्ट्रेनिंग का पालन करने हेतु सेनी टाइजर और मास्क mका वितरण किया गया। ताकि प्रवासी मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो गांधी कस्तूरबा बालिका विद्यालय में बनाये गए कोरोना टाइन सेंटर के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कुल यहाँ 30 प्रवासी मजदूर तथा संदिग्ध को रखा गया था जिसमे 9 लोगो का सेम्पल जांच किया गया था जिनका रिपोर्ट निगेटिव मिलने पर उन्हें कोरोना टाइन सेंटर से मुक्त कर दिया गया है शपथ पत्र लेने के बाद वही दूसरी माधव उच्चतर विद्यालय मांझागढ़ कोरोना टाइन सेंटर के प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नीलू युनर्स ने बताया कि गुरुवार तक 15 प्रवासी मजदूर को रखा गया है तथा गुरुवार को 5 नए प्रवासी मजदूर को कोरोना टाइन किया गया जिसमें 2 मेरे यहाँ और तीन को बगल के कोरोना टाइन सेंटर पर रखा गया है बर्तमान में कुल 41 प्रवासी मजदूर कोरोना टाइन में है ।