मदरलैंड संवाददाता, नरकटियागंज
पश्चिम चम्पारण जिला अंतर्गत अनुमण्डल मुख्यालय नरकटियागंज स्थित टीपी वर्मा कॉलेज कोरेंटान कैंप में अहले सुबह मारपीट की खबर मिली। बताया जाता है कि अनुमण्डल मुख्यालय स्थित टीपी वर्मा कॉलेज को प्रखण्ड प्रशासन ने कोरेंटाइन कैंप बनाया है। उस कैंप में केरल से आये बिहारी प्रवासी श्रमिको को रखने की व्यवस्था की गयी है। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि रात्री लगभग 01 बजे के 150 श्रमिक वहाँ पहुंचे, अलबत्ता वहां पूरी तरह अव्यवस्था का आलम दिखा। कोरोंटाइन आवासन के लिए पहुंचे डेढ़ सौ श्रमिको के लिए सुबह में चाय, जलपान की कौन कहे, शौच जाने के लिए 150 लोगों के लिए दो शौचालय की व्यवस्था रही। जिसमे पानी की व्यवस्था नही पायी गयी, कोरोंटाइन कैंप में नरकटियागंज आस पास के लोगो को रखा गया है। सबसे पहले सुबह में पड़ोस के लोगों ने कहा कि कैंप से कोई बाहर नहीं, निकले तो प्रवासी श्रमिक उनसे उलझ गए। उसके बाद आपस में हिंसक संघर्ष किया, जिसमे कई प्रवासी मजदूर जख्मी हो गए। जिन दो पक्ष में संघर्ष की खबर है उनमे नौतनवा और बिनवलिया व मनवापरसी व चाँदपुर के रहने वाले लोग हैं। प्रखण्ड प्रशासन ने कोई व्यवस्था नही किया, इस लिए ऐसी नौबत सामने आई है। हंगामा की खबर पर शिकारपुर पुलिस वहां पहुची और स्थिति को नियंत्रित किया। कोरोंटाइन केंद्र पर हंगामा को लेकर प्रशासन ने वहां रसोइया की तैनाती कर दिया है। वहाँ तैनात रसोइया जब बाहर निकल रही थी तो उनसे हमारे संवाददाता ने पूछा तो बताया गया है कि 150 व्यक्तियों का भोजन बनाइये। लेकिन केंद्र पर साबुन, तेल, तौलिया और सेनेटाइजर किसी को नही मिला है। इस बावत बीडीओ नरकटियागंज के मोबाइल पर 14.56 पर संपर्क करने पर स्वीच ऑफ़ बताया।